खुलकर करो पंतगबाजी लेकिन चाईना डोर से नहीं: चेयरमैन सीए वरिंदर मोहन सिंघाल

खुलकर करो पंतगबाजी लेकिन चाईना डोर से नहीं: चेयरमैन सीए वरिंदर मोहन सिंघाल
फिरोज़पुर, 20 जनवरी [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:-

ऋतु परिवर्तन के त्यौहार बसंत पंचमी को पूरी उमंग के साथ मनाएं, खूब पतंग उड़ाएं लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आपकी पतंग की डोर किसी के जीवन की डोर न काटे। बाजार में ऐसी खतरनाक चाइना डोर बिक रही है जिसका इस्तेमाल आपके पारिवारिक सदस्यों को भी नुक्सान पहुंचा सकता है। यह विचार जेनेसिस डैंटल कॉलेज एंड अस्पताल चेयरमैन सीए वरिंदर मोहन सिंघल ने सभी को अपील करते हुए कहे। सीए वरिंदर मोहन सिंघल ने कहा कि खतरनाक चाइना डोर से पक्षियों को होने वाले नुक्सान के साथ-साथ आपके व आपके बच्चे की सेहत पर पडऩे वाले दुष्प्रभाव बारे आगाह करें। जेनेसिस डैंटल कॉलेज एंड अस्पताल चेयरमैन सीए वरिंदर मोहन सिंघल ने अपील की है कि बसंत का त्योहर बडी धुमधाम से मनाया जाए ,लेकिन चाईना डोर का प्रयोग न करें इससे दूर ही रहें । उन्होने कहा कि एक-दूसरे की पतंग को काटने की प्रतिस्पर्धा में पडक़र ऐसी डोर का इस्तेमाल न किया जाए कि किसी को उमंग के इस पर्व पर अस्पताल का मुंह देखना पड़े।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: <em>शातिर अपराधी के कब्जे से एक मोटर साईकिल ग्लैमर (एफ0आई0) व एक देशी तमंचा व जिन्दा कारतुस 315 बोर बरामद के साथ गिरफ्तार</em>

Fri Jan 20 , 2023
थाना तरवाशातिर अपराधी के कब्जे से एक मोटर साईकिल ग्लैमर (एफ0आई0) व एक देशी तमंचा व जिन्दा कारतुस 315 बोर बरामद के साथ गिरफ्तारगिरफ्तारी की विवरण- आज दि0 20.01.23 को उ0नि0 सौरभ त्रिपाठी मय हमराह द्वारा अभियुक्त शिवम गिरी पुत्र ओमप्रकाश गिरी सा0 हसनपुर उर्फ भरथीपुर थाना तरवां जनपद आजमगढ़ […]

You May Like

Breaking News

advertisement