कन्नौज:बच्चों के प्रति लापरवाही ना करें, उनके स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें नीतिका राजन

प्रशांत त्रिवेदी
कन्नौज / जनपद में विधिक साक्षरता शिविर की बैठक में सचिव नीतिका राजन ने बच्चों के प्रति लापरवाही न बरतने की बात कही l बच्चों के अधिकार तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना तथा स्वच्छता का प्रचार , मच्छरो से बचाव बालकों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें l तहसील सभागार जनपद कनौज में साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । सचिव द्वारा बताया गया कि 1 सप्ताह बाद राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है l यह भी अवगत कराया गया कि समाज में बच्चों के प्रति बढ़ते अपराध के चलते आज बाल अधिकारों की व्यवस्था करना समय की आवश्यकता बन चुकी हैं । भारत में बाल मजदूरी बाल विवाह कन्या भ्रूण हत्या बचों की तस्करी शारीरिक दुर्व्यहार की समस्याओं के चलते पथों के अधिकार के महत्वपूर्ण आवश्यकता है । सचिव द्वारा अनुच्छेद 14 के बारे में बताया गया कि यह प्रत्येक नागरिक को समानता का अधिकार प्रदान करता है l अनुच्छेद 21 ए के बारे में बताया कि यह 6-14 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों के लिए निःशुल्क और अनिवार्य प्रारंभिक शिक्षा का अधिकार प्रदान करता है । सचिव द्वारा अनुच्छेद 15 , अनुच्छेद 21 , अनुच्छेद 23 , अनुच्छेद 29 तथा अनुच्छेद 47 के बारे में भी प्रदान की गयी । सचिव द्वारा बाल संरक्षण कानून के बारे में भी यह जानकारी दी गयी कि बाल श्रम अधिनियम 1933 , अनैतिक व्यापार ( रोकथाम ) अधिनियम 1987 , बाल श्रम ( निषेध और विनियमन ) अधिनियम 1986 तथा यौन अपराधों से बचों का संरक्षण अधिनियम , 2012 के अन्तर्गत बच्चों के हितों को संरक्षित रखने हेतु प्रावधान दिया गया है । बाल अधिकार में जीवन का अधिकार , भोजन पोषण , स्वास्थ्य , विकास , शिक्षा , पहचान , नाम , राष्ट्रीयता , परिवार , मनोरंजन , बदसलूकी , सुरक्षा और बचों का गैर कानूनी व्यापार जैसे शामिल है । सचिव द्वारा यह भी बताया गया कि आजकल बरसात का मौसम चल रहा है । बरसात के मौसम आते ही बहुत सी बीमारिया फैलने लगती है , उनमे से एक डेंगू मलेरिया , टायफॉइड है । लेकिन डेंगू व मलेरिया की बीमारी मच्छर के काटने से होता है इसलिए अपने घर के आसपास गंदे पानी को जमा न होने दे और साफ सफाई का अधिक ध्यान रखें । सचिव द्वारा कोरोना महामारी से बचाव तथा टीकाकरण के बारे में भी जानकारी दी गयी । शिविर में एस डी एम . कन्नौज सुश्री गरिमा सिंह भी मौजूद रही ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:नाली के पानी को लेकर दो पक्षो में खूनी संघर्ष, करीब आधा दर्जन

Wed Aug 4 , 2021
नाली के पानी को लेकर दो पक्षो में खूनी संघर्ष, करीब आधा दर्जन लोग हुए घायलजिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदीकन्नौज के चिंतामणि गांव में नाली का पानी सड़क पर बहने लगा।जिसको लेकर वादी पक्ष ने मारपीट की।दूसरे पक्ष ने रोड पर ठेले को हटाने के लिए कहा तो दबंगो ने […]

You May Like

Breaking News

advertisement