दांतो की बीमारियों को हल्के में ना ले नियमित चैकअप करवाते रहे : डॉ रमन अनेजा

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

इलाज से बेहतर है बीमारी की समय पर रोकथाम।
दांतो का नियमित चैकअप जरूरी।
डिवाइन डेंटल क्लीनिक में दांतो की हर बीमारी का उपचार आधुनिक उपकरणों द्वारा।

कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र सेक्टर 3 में स्थित डिवाइन क्लीनिक की 20 वीं सालगिरह के अवसर पर दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. रमन अनेजा ने कहा कि हम लोग हृदय रोगों या दूसरी शारीरिक बिमारियों को लेकर जितना सतर्क रहते हैं, उतना ही हमें अपने दांतों को लेकर भी सजग रहना चाहिए क्योंकि प्रायः देखा गया है कि कुछ लोग दांतों से संबंधित बीमारियों की जानकारी न होने के कारण छोटी सी तकलीफ को भी अनदेखा कर देते हैं जो आगे चलकर उनके लिए बड़ी बीमारी का रूप धारण कर लेती है और उन्हें गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता है। वहीं एक सच यह भी है कि हमारे दांतों में जरा सा भी दर्द होने पर हमारा पूरा शरीर उतनी ही तकलीफ झेलता है, जितना की हार्टअटैक या किसी अन्य बड़ी शारीरिक बीमारी में। इस तथ्य से अनजान रहकर लोग दांतों से संबंधित बीमारियों को बहुत हल्के में लेते हैं, ये रवैया कतई सही नहीं है। डॉ. रमन अनेजा ने सेक्टर तीन में स्थित डिवाइन डेंटल क्लीनिक पर आयोजित शिविर में बोल रहे थे। यह शिविर दंत रोगों से बचाव और इलाज से संबंधित है। शिविर में डॉ. रमन अनेजा ने कहा कि हम भारतीय कुछ समय के अंतराल पर पूरा बॉडी चैकअप तो कराते हैं लेकिन नियमित डेंटल चेकअप की कभी नहीं सोची, यही सोचते हैं कि कभी दर्द हुआ तो डॉक्टर को दिखा लेंगे। अगर दांत सड़ गया तो बदलवा लेंगे। बस यही प्रवृत्ति दांत रोगों के निरंतर बढ़ने के लिए उत्तरदायी है, साथ ही हमें समझना होगा कि जो काम असली दांत कर सकता है वह महंगे नकली दांत नहीं कर सकते। इसी को ध्यान में रखते हुए डिवाइन डेंटल क्लिनिक ने कई वर्षों पहले शहर के स्कूलों और नजदीकी क्षेत्रों में मुफ्त कैंप लगाने शुरू किए। डॉ. रमन ने कहा कि डिवाइन डेंटल क्लीनिक में दंत रोगों से संबंधित इलाज हेतु एडवांस आधुनिक सुविधाएं जैसे कंप्यूटराइज्ड स्माइल डिजाइनिंग, टेढ़े-मेढ़े दांतों को ठीक करना, दांतों की सफाई करना, रूट कैनाल ट्रीटमेंट और सभी आधुनिक ऑर्थोडाटिक ट्रीटमेंट उपलब्ध है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

Breaking News

advertisement