डाक्टर की लापरवाही और आशा की कमीशनखोरी के चक्कर मे युवती की मौत

डाक्टर की लापरवाही और आशा की कमीशनखोरी के चक्कर मे युवती की मौत

कौडीराम ब्लाक के हरपुर गाँव का मामला

अबैध कमाई के चक्कर में ले लिया जान
5 से 8 हजार कमीशन दिया जाता है इन आशाओं को

कौडीराम/गोरखपुर मामला कौडीराम ब्लाक के हरपुर गाँव का है,
उक्त गाँव की सपना पत्नि धीरज उम्र 22 वर्ष को बच्चा होने वाला था महिला के परिजन डिलेवरी कराने के गाँव की आशा कार्यकरती के सहयोग से चवरिया स्थति उपस्वास्थ्य केन्द्र पर ले गए जहाँ पर महिला की स्थिति खराब होने पर एनम सावित्री सिंह ने कहीं और ले जाने की सलाह दिया जिस पर उक्त आशा कार्यकरती ने कौडीराम के एक निजी अस्पताल में ले जाकर आपरेशन करवा दिया।
आपरेशन के बाद महिला की हालत बिगड़ गई , बिगडी हुई हालत में डाक्टर ने यह कह कर गोरखपुर के प्राईवेट हास्पीटल में भेजा कि एक विशेष इन्जेक्शन जो मेरे पास नहीं है गोरखपुर के अस्पताल मे मिल जाएगा और अस्पताल के डाक्टर और आशा कार्यकरती ने आपसी सलाह से गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में ले गए। महिला के परिजनों ने कहा कि हम पहले ही कौडीराम मे पैसा खर्च कर चुके हैं और खर्च नहीं कर सकते हमे सदर अस्पताल भेज दिजीए लेकिन आशा कार्यकर्ती और डाक्टर ने कहा कि उधार मे दवा करा देंगे बाद में दे देना।
अतः मरता क्या न करता, परिजन मजबूरी मे गोरखपुर लें गएँ जहाँ महिला की आज (17-02-2021 ) मौत हो गई।
कौडीराम का उक्त हास्पीटल एक महिला के नाम पर चलता है जिसके पास खुद की कोई डाक्टर सम्बंधित डीग्री या डिप्लोमा नहीं है। प्राईवेट हास्पीटल मे अनुभव के आधार पर मुन्ना भाई एम बी बी एस का खेल धडल्ले से चलाया जा रहा है। जिसके बदले मे गाँव के गरीबों से धन वसूली के साथ साथ जिन्दगी से भी खिलवाड़ करना आम बात है। ऐसी घटना कौडीराम मे नई बात नहीं है।
आशा कार्यकर्तीयो के सहयोग पर कौडीराम क्षेत्र के कई अस्पताल फल फूल रहे हैं। एक केश उपलब्ध कराने पर आशा कार्यकरतीयो को बकायदा 5 से 8 हजार कमीशन दिया जाता है और अस्पताल के लोग 25 से 30 हजार वसूली करते हैं। जिसमें सबका हिस्सा सम्मिलित रहता है।
जिन्दगी से खेलने का यह खूनी खेल स्वस्थ विभाग के मूक सहयोग से चलता है । सूत्रों की मानें तो विभाग के लोगो को कौडीराम क्षेत्र के अबैध अस्पताल, मेडिकल स्टोर व पैथालॉजी संचालकों से बकायदा सुविधा शुल्क लेते हैं। इसी तरह के असूली का एक विडियो वायरल भी हो चुका है ।
इस विषय में मुझे कोई जानकारी नहीं, जो लोग दोषी हैं उनके खिलाफ लिखित शिकायत करे, उन पर कार्रवाई होगी (प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी-कौडीराम)

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दवा लेने गये व्यक्ति की बाइक चोरी

Thu Feb 18 , 2021
दवा लेने गये व्यक्ति की बाइक चोरी।अतरौलिया- आजमगढ़कंधरापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवई रसूलपुर गांव निवासी प्रदीप कुमार मंदूरी बाजार में चिकित्सक के यहां शाम 6:00 बजे अपनी बाइक सुपर स्प्लेंडर से दवा लेने गया था। दवा लेकर बाहर आया , देखा बाइक गायब है । काफी खोजबीन के बाद […]

You May Like

Breaking News

advertisement