रुद्रपुर उत्तराखंड :करोना योद्धा के रूप में सम्मानित हुए चिकित्सक स्वाथ्य कर्मी और पर्यावरण मित्र

महिला जागरूकता कल्याण समिति की अनूठी पहल दर्जनो लोगों को किया गया सम्मानित जिला अस्पताल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित

रुद्रपुर: जिला अस्पताल के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में करोना काल मे अहम भूमिका निभाने वाले चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों सहित पर्यावरण मित्रों को महिला जागरूकता कल्याण समिति की अध्यक्षा श्रीमती उषा नरेन्द्र जैन और पीसीपीएनडीटी की सदस्य श्रीमती सरोज सिंह ठाकुर व वरिष्ठ समाज सेवी नरेन्द्र जैन ने प्रमाण पत्र और माला पहनाकर सम्मानित किया गया । इस दौरान समिति की अध्यक्षा श्रीमती उषा जैन ने कहा कि करोना काल मे जिस तरह हमारे चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मियों और पर्यावरण मित्रों ने अपनी अहम भूमिका निभाई है उनकी जितनी तारीफ की जाए कम है। उन्होंने कहा कि संकट के इस दौर में जहां अपनो ने अपनो का साथ छोड़ दिया। वहीं इन लोगों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि एसे योद्धाओं को मै सलाम करती हूं। वहीं पीसीपीएनडीटी के सदस्य एव समाज सेवी श्रीमती सरोज सिंह ठाकुर ने कहा कि मौजूदा साल बेहद गंभीर है। हमने समाज में ऊन लोगों को भी देखा जो आपनो का साथ छोड़ गए। लेकिन इस स्थिति में चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों और पर्यावरण मित्रों ने जो भूमिका निभाई है उसे भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि हमने एक छोटा सा प्रयास किया है कि हम अपने करोना योद्धाओं को सम्मानित कर उनका मान बढये। इसी के तहत आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। वहीं वरिष्ठ समाज सेवी नरेन्द्र जैन ने कहा कि बीते महीने में देश में ऐसा वक्त भी आया जब अपने अपनो का साथ छोड़ कर चलते बने। लेकिन यह लोग संकट की स्थिति में उनके साथ खड़े रहे। उन्होंने कहा कि मैं ऐसे लोगों को ईश्वर का दूत की उपाधि देता हूँ। इस दौरान जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ पी एस सामंत ने कहा कि मैं श्रीमती उषा जैन का आभार वयक्त करता हूँ कि उनके इन कठिन प्रयासों से आज हम सबको सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से हम लोगों का मनोबल ऊंचा होता है। वहीं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ प्रवीण श्रीवास्तव ने कहा कि महिला जागरूकता कल्याण समिति ने हमें सम्मानित कर हमारे हौसले बुलंद करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मैं समिति का आभार वयक्त करता हूँ। इस दौरान डॉ पीएस सामंत, डॉ यतेन्दर ब्रजवाल, डॉ गौरव अग्रवाल, डॉ आ के सिन्हा, डॉ प्रवीण श्री वास्तव, डॉ अरुण कुमार, आयुष चिकित्सक अधिकारी डॉ रूपम, डॉ नागेन्द्र चौधरी, डॉ अजय वीरसिंह, स्वास्थ्य कर्मियों में हैंड मंजू केडा, शशि प्रभा, शीला, सीमा, सुमन जोशी, छाया,ज्योति रानी,आरती तिवारी, जस प्रीत कौर,हीरा,कुसुम, शकील अहमद, आकाश, अरूण, विकास कुमार, मनोज, आदि को सम्मानित किया गया। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:सुशीला तिवारी अस्पताल में 23 जून से शुरू हों

Sat Jun 19 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक हल्द्वानी। डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में अब सभी तरह के ऑपरेशन होंगे। इससे कुमाऊं भर के मरीजों को लाभ होगा। अस्पताल प्रबंधन ने कोविड मरीजों की संख्या कम होने पर यह निर्णय लिया है। कुमाऊं भर में एकमात्र बड़ा अस्पताल एसटीएच है जहां पूरे मंडल के […]

You May Like

advertisement