बिलरियागंज आज़मगढ़ :बिलरियागंज समुदाय स्वास्थ्य केंद्र मे रात 9 बजे डॉक्टर के आवास पर गया मरीज को देखने के लिए डॉक्टर ने किया इनकार

बिलरियागंज समुदाय स्वास्थ्य केंद्र मे रात 9 बजे डॉक्टर के आवास पर गया मरीज को देखने के लिए डॉक्टर ने किया इनकार

संवाददाता राजकुमार जायसवाल

बिलरियागंज /आजमगढ़ कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज में रात के नौ बजे आशिष के पेट में दर्द होने पर परिजनों के साथ गया और हास्पिटल में डाक्टर विवेक शाह के रुम पर दवा लेने के लिए गया लेकिन वह उठे नहीं वहीं मजबुरन प्रभारी चिकित्साधिकारी डा बीके गौतम को परिजनों ने दरवाजे पर बुलाया जब डॉक्टर बाहर निकले और देखने से इन्कार कर दिया जिसमें मेरे परिवार के लोग प्राईवेट हास्पिटल में ले जाकर भर्ती करा दिया और रात में दो बजे मै ठीक होकर वापस घर पहुंचा और घर पर क्षेत्रीय पत्रकारों को आशिष जायसवाल पुत्र महेन्द्र जायसवाल ने डाक्टर के बारे सारी जानकारी दी उन्होंने ने बताया कि जब बाजार के लोगों को दवा इलाज के बजाय हास्पिटल से भगा दिया गया जिसमें क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि यह एक काक बार की घटना नहीं है यह हमेशा होता है और जब दवा आदि की जनता मांग किया तो हमेशा बाहर की दवा दे ते रहते हैं और पेट दर्द तो सोनोग्राफी, एक्स-रे,ब्लड आदि का टेस्ट कराकर लाओ चाहे भले ही सर में भुख की वजह से दर्द हो जिसमें यहां जनता अस्पताल में डॉक्टरों को दवा के। बजाय कुछ भी नहीं मिलता है शिवाय परेशानी के जिसमें आशिष जायसवाल ने इस तरह की समस्यायों से निजात पाने के लिए मौखिक रूप से जिलाधिकारी से मांग करते हुए ऐसे डाक्टर को निलंबित कर दिया जाय ताकि सभी डाक्टर अपने कार्यों को अपने डुयुटी पर कार्य कर सके लेकिन भाजपा के सरकार को बदनाम ना करें

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या :भाजपा के शासनकाल में अपराधियों का बोलबाला-पूर्व विधायक तेज नारायण पांडे पवन

Thu Oct 14 , 2021
अयोध्या :———-भाजपा के शासनकाल में अपराधियों का बोलबाला—— पूर्व विधायक तेज नारायण पांडे पवनमनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्याउत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त हो गई है l आम जनता का जनजीवन सुरक्षित नहीं है l बीती रात नील गोदाम देवकाली निवासी मंजीत यादव को बदमाशों ने गोली […]

You May Like

advertisement