आज़मगढ़:आजमगढ़ कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में ग्रामीण क्षेत्रों के डॉक्टरों का हुआ सम्मान

आजमगढ़ जिले के आजमपुर क्षेत्र के दुल्हपार गांव में कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में का आयोजन किया गया जिसमें कोरोना काल के दूसरी लहर में ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए लगभग 28 डॉक्टरों को कोरोना योद्धा का प्रशस्ति पत्र अंगवस्त्रम व माला पहनाकर सम्मानित किया गया इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें भोजपुरी गायक सौरभ सम्राट अर्चना राज सतीश कृष्णा व अन्य कलाकारों ने देशभक्ति से सराबोर अपनी प्रस्तुति दी इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक राजेश पासवान महा प्रधान महाराजपुर दुर्गेश यादव पूर्व छात्र नेता अनिल कुमार महा प्रधान जोलहापुर जनार्दन कुमार ग्राम प्रधान मोहिउद्दीनपुर शंकर यादव ग्राम प्रधान श्रीनगर सियरहा संदीप शर्मा ग्राम प्रधान पहलवान पुर गोरख यादव प्रधान भैसौ़ंड़ा राजेंद्र मौर्य समाजसेवी उमेश यादव प्रधान दूल्ह पार शिवानंद यादव प्रधान महाराजपुर सत्य प्रकाश उपाध्याय गुड्डू सिंह उकरौ़ड़ा रूपचंद यादव अध्यापक शिव बदन ग्राम प्रधान मानपुर सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे पत्रकारों से हुई बातचीत में कार्यक्रम के आयोजक राहुल यादव बैरागी ब्लॉक अध्यक्ष बिलरियागंज कला मंच आर्यव्रत महासभा ने क्या कुछ कहा आप भी सुने

ब्यूरो रिपोर्ट- रामजीत

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पंजाब:मोगा सोशल वैलफेयर सोसायटी की ओर से कारोना महांमारी से राहत हेतु विशेष पूजा अर्चना

Sun Jun 13 , 2021
मोगा : [कैप्टन सुभाष चंद्र शर्मा] मोगा सोशल वैलफेयर सोसायटी जहाँ धार्मिक एवं समाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहती है। सोसायटी के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आपसी तालमेल अति सराहनीय है। कारोना महांमारी से बचाव हेतु जहाँ लोगों को जागरूक करना एवं जरूरतमंद लोगों को यथायोग्य सहायता भी प्रदान […]

You May Like

advertisement