उत्तराखंड: नशा तस्करो पर दून पुलिस का कसता शिकंजा,

वी वी न्यूज

देहरादून। ड्रग फ्री देवभूमि 2025 के विजन को सार्थक करने की दिशा में नशा तस्करों पर दून पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा हैं। थाना रायपुर पुलिस ने 02 नशा तस्करों को 1728 नशीले कैप्सूलों (ट्रामाडोल) के साथ गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 02 स्कूटियों को किया सीज कर दिया हैं।
“ड्रग्स फ्री देवभूमि” की परिकल्पना को साकार करने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरूद्ध लगातार ताबड तोड कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में रायपुर पुलिस द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग स्थानों पर चैकिंग करते हुए नालापानी चौक से एक अभियुक्त दलीप कुमार पुत्र स्व. छोटेलाल सिंह निवासी 25 अंबेडकर कॉलोनी डीएल रोड, थाना रायपुर देहरादून उम्र 28 वर्ष को 840 ट्रामाडोल कैप्सूल (504 ग्राम) तथा ऋषिनगर पुल से गौतम पुत्र स्वर्गीय मसीह चरण निवासी ऋषि नगर थाना रायपुर जनपद देहरादून मूल पता पुरानी तहसील थाना नगीना जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष को 888 ट्रामाडोल कैप्सूल (532 ग्राम) के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों के पास से बरामद स्कूटियों को सीज करते हुए अभियुक्तों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में तहत अभियोग पंजीकृत किये गये। गिरफ्तार दोनो अभियुक्त आपस में दोस्त हैं। अभियुक्त गौतम मूल रूप से पुरानी तहसील थाना नगीना बिजनौर का रहने वाला है तथा सहारनपुर से उक्त नशीले कैप्सूलों को सस्ते दामों पर खरीदकर अपने दोस्त दिलिप के साथ मिलकर नशे के आदी व्यक्तियों को ऊंचे दामों में बेचता है।
थाना रायपुर पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया की गिरफ्तार अभियुक्त दलीप कुमार से 840 ट्रामाडोल कैप्सूल (504 ग्राम) व अभियुक्त गौतम से 888 ट्रामाडोल कैप्सूल (532 ग्राम) व घटना में प्रयुक्त स्कूटी सं. यूके एफएफ-3760 तथा स्कूटी संख्या यूके 07-डीएक्स-5901 बरामद हुई।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक कुंदन राम थानाध्यक्ष रायपुर, एसएसआई नवीन जोशी, उप निरीक्षक रमन बिष्ट, उप निरीक्षक राजेश असवाल, हेड कॉन्स्टेबल दीप प्रकाश, पुलिस कांस्टेबल सौरभ वालिया, कॉन्स्टेबल प्रमोद, कॉन्स्टेबल धीरेंद्र, कांस्टेबल हिमांशु व कांस्टेबल दिगपाल शामिल थे।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या: तारुन सीएचसी कंपाउंड परिसर में चला स्वच्छता अभियान

Sat Sep 30 , 2023
अयोध्या:———–तारुन सीएचसी कंपाउंड परिसर में चला स्वच्छता अभियानमनोज तिवारी ब्यूरो अयोध्यातारुन सीएससी परिसर में प्रभारी अधीक्षक की देख-देख मे स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान के तहत तारुन सीएचसी परिसर को साफ सुथरा एवं स्वच्छ बनाने के लिए प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर पंचम कमलेश यादव के नेतृत्व में दशकों पूर्व से […]

You May Like

Breaking News

advertisement