बिहार:अकेले शहीदगंज पंचायत में दर्जन भर लाभुकों को दे डाला गलत आवास, जाबे पंचायत में भी दर्जनों मामले आये सामने

भवानीपुर | एक संवाददाता

भवानीपुर प्रखंड के आवास पर्यवेक्षक ने अवैध तरीके से अकेले शहीदगंज पंचायत के दर्जन भर लाभुकों को गलत तरीके से आवास योजना का लाभ देने का काम किया है | मामले की जाँच में पूर्णिया डीडीसी मनोज कुमार के द्वारा इसको लेकर अपने पत्रांक 1103 में भवानीपुर बीडीओ को इनके बिरुद्ध कारवाई करते हुए तीन दिनों के अन्दर कृत कारवाई से कार्यालय को अवगत कराने का आदेश दिया है | जाँच के दौरान डीडीसी पूर्णिया मनोज कुमार ने पाया की शहीदगंज पंचायत के ननकी देवी पति दिलीप  मंडल, सचिदानंद कुमार पिता मुकुंद चाँद साह, गुड्डी पति सनाउल, मो० इकरामुल पिता मो० अजीम, नंदनी देवी पति संजय साह, बिलकिस बानो पिता अंजर, जूही बानो पति रसीद, अनीता देवी पति लालबहादुर सिंह, हलीमा खातून पति मो० अब्बास को गलत तरीके से आवास योजना का लाभ दिया गया है | भवानीपुर बीडीओ को पत्रांक 1103 में डीडीसी ने लिखा है कि उक्त लाभुक को वित्तीय वर्ष 2012-13 में आवास का लाभ प्राप्त है | जबकि आपके द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में हॉउस सेंगसन/अकाउंट वेरीफाई करते हुए अवैध रूप से भुगतान किया गया है | इसको लेकर पूर्णिया डीडीसी ने सख्त कदम उठाते हुए बीडीओ भवानीपुर को तीन दिनों के अन्दर अभिकरण कार्यालय को जवाब देने का आदेश दिया है |

जाबे पंचायत में दर्जनों को मिला है अवैध लाभ :—–

जाबे पंचायत के आवास सहायक ने आवास पर्यवेक्षक की मिली भगत से दर्जनों लाभुकों को गलत तरीके से आवास योजना का लाभ देने का काम किया है | गलत तरीके से आवास योजना का लाभ दिए जाने को लेकर कई बार इसकी लिखित शिकायत पंचायत के मुखिया के द्वारा  तत्कालीन बीडीओ प्रेम कुमार से शिकायत भी किया था | वहीँ आवास सहायक के द्वारा अवैध रूप से एक लाभुक से दस हजार रुपया लिए जाने की लिखित शिकायत भी तत्कालीन बीडीओ प्रेम कुमार से किया गया था | वही आवास सहायक ने पंचायत के कई लाभुकों की राशी दुसरे के खाते में भेजने का काम भी किया है | जिसको लेकर मामला काफी तूल पकड़ रहा है | इतने शिकायत के बावजूद भवानीपुर के तत्कालीन बीडीओ प्रेम कुमार के द्वारा ना तो आवास पर्यवेक्षक के बिरुद्ध कारवाई किया गया था और ना ही आवास सहायक के उपर कोई कारवाई की थी | जिसके बाद पंचायत के लोगों ने पूर्णिया डीडीसी एवं जिलाधिकारी को आवेदन देने का काम किया है | इसके बाद जिला स्तरीय अधिकारी के द्वारा इस तरफ कारवाई किया जा रहा है |

बोले डीडीसी :—–

भवानीपुर प्रखंड में आवास योजना में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरते जाने का मामला पकड़ में आया है | आवास योजना में धांधली बरतने वाले आवास सहायक एवं आवास पर्यवेक्षक के बिरुद्ध बहुत जल्द कारवाई किया जायेगा | पूर्व के बीडीओ एवं आवास पर्यवेक्षक की भूमिका काफी संदिग्ध प्रतीत हो रही है | इनके बिरुद्ध भी जाँच कराई जायेगी | जो भी दोषी पाये जायेंगे उनके उपर बिभागीय कारवाई सहित मामला दर्ज कराया जायेगा |
मनोज कुमार, डीडीसी पूर्णिया |

अकेले शहीदगंज पंचायत में दर्जन भर लाभुकों को दे डाला गलत आवास, जाबे पंचायत में भी दर्जनों मामले आये सामने

भवानीपुर | एक संवाददाता

भवानीपुर प्रखंड के आवास पर्यवेक्षक ने अवैध तरीके से अकेले शहीदगंज पंचायत के दर्जन भर लाभुकों को गलत तरीके से आवास योजना का लाभ देने का काम किया है | मामले की जाँच में पूर्णिया डीडीसी मनोज कुमार के द्वारा इसको लेकर अपने पत्रांक 1103 में भवानीपुर बीडीओ को इनके बिरुद्ध कारवाई करते हुए तीन दिनों के अन्दर कृत कारवाई से कार्यालय को अवगत कराने का आदेश दिया है | जाँच के दौरान डीडीसी पूर्णिया मनोज कुमार ने पाया की शहीदगंज पंचायत के ननकी देवी पति दिलीप  मंडल, सचिदानंद कुमार पिता मुकुंद चाँद साह, गुड्डी पति सनाउल, मो० इकरामुल पिता मो० अजीम, नंदनी देवी पति संजय साह, बिलकिस बानो पिता अंजर, जूही बानो पति रसीद, अनीता देवी पति लालबहादुर सिंह, हलीमा खातून पति मो० अब्बास को गलत तरीके से आवास योजना का लाभ दिया गया है | भवानीपुर बीडीओ को पत्रांक 1103 में डीडीसी ने लिखा है कि उक्त लाभुक को वित्तीय वर्ष 2012-13 में आवास का लाभ प्राप्त है | जबकि आपके द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में हॉउस सेंगसन/अकाउंट वेरीफाई करते हुए अवैध रूप से भुगतान किया गया है | इसको लेकर पूर्णिया डीडीसी ने सख्त कदम उठाते हुए बीडीओ भवानीपुर को तीन दिनों के अन्दर अभिकरण कार्यालय को जवाब देने का आदेश दिया है |

जाबे पंचायत में दर्जनों को मिला है अवैध लाभ :—–

जाबे पंचायत के आवास सहायक ने आवास पर्यवेक्षक की मिली भगत से दर्जनों लाभुकों को गलत तरीके से आवास योजना का लाभ देने का काम किया है | गलत तरीके से आवास योजना का लाभ दिए जाने को लेकर कई बार इसकी लिखित शिकायत पंचायत के मुखिया के द्वारा  तत्कालीन बीडीओ प्रेम कुमार से शिकायत भी किया था | वहीँ आवास सहायक के द्वारा अवैध रूप से एक लाभुक से दस हजार रुपया लिए जाने की लिखित शिकायत भी तत्कालीन बीडीओ प्रेम कुमार से किया गया था | वही आवास सहायक ने पंचायत के कई लाभुकों की राशी दुसरे के खाते में भेजने का काम भी किया है | जिसको लेकर मामला काफी तूल पकड़ रहा है | इतने शिकायत के बावजूद भवानीपुर के तत्कालीन बीडीओ प्रेम कुमार के द्वारा ना तो आवास पर्यवेक्षक के बिरुद्ध कारवाई किया गया था और ना ही आवास सहायक के उपर कोई कारवाई की थी | जिसके बाद पंचायत के लोगों ने पूर्णिया डीडीसी एवं जिलाधिकारी को आवेदन देने का काम किया है | इसके बाद जिला स्तरीय अधिकारी के द्वारा इस तरफ कारवाई किया जा रहा है |

बोले डीडीसी :—–

भवानीपुर प्रखंड में आवास योजना में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरते जाने का मामला पकड़ में आया है | आवास योजना में धांधली बरतने वाले आवास सहायक एवं आवास पर्यवेक्षक के बिरुद्ध बहुत जल्द कारवाई किया जायेगा | पूर्व के बीडीओ एवं आवास पर्यवेक्षक की भूमिका काफी संदिग्ध प्रतीत हो रही है | इनके बिरुद्ध भी जाँच कराई जायेगी | जो भी दोषी पाये जायेंगे उनके उपर बिभागीय कारवाई सहित मामला दर्ज कराया जायेगा |
मनोज कुमार, डीडीसी पूर्णिया |

अकेले शहीदगंज पंचायत में दर्जन भर लाभुकों को दे डाला गलत आवास, जाबे पंचायत में भी दर्जनों मामले आये सामने

भवानीपुर | एक संवाददाता

भवानीपुर प्रखंड के आवास पर्यवेक्षक ने अवैध तरीके से अकेले शहीदगंज पंचायत के दर्जन भर लाभुकों को गलत तरीके से आवास योजना का लाभ देने का काम किया है | मामले की जाँच में पूर्णिया डीडीसी मनोज कुमार के द्वारा इसको लेकर अपने पत्रांक 1103 में भवानीपुर बीडीओ को इनके बिरुद्ध कारवाई करते हुए तीन दिनों के अन्दर कृत कारवाई से कार्यालय को अवगत कराने का आदेश दिया है | जाँच के दौरान डीडीसी पूर्णिया मनोज कुमार ने पाया की शहीदगंज पंचायत के ननकी देवी पति दिलीप  मंडल, सचिदानंद कुमार पिता मुकुंद चाँद साह, गुड्डी पति सनाउल, मो० इकरामुल पिता मो० अजीम, नंदनी देवी पति संजय साह, बिलकिस बानो पिता अंजर, जूही बानो पति रसीद, अनीता देवी पति लालबहादुर सिंह, हलीमा खातून पति मो० अब्बास को गलत तरीके से आवास योजना का लाभ दिया गया है | भवानीपुर बीडीओ को पत्रांक 1103 में डीडीसी ने लिखा है कि उक्त लाभुक को वित्तीय वर्ष 2012-13 में आवास का लाभ प्राप्त है | जबकि आपके द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में हॉउस सेंगसन/अकाउंट वेरीफाई करते हुए अवैध रूप से भुगतान किया गया है | इसको लेकर पूर्णिया डीडीसी ने सख्त कदम उठाते हुए बीडीओ भवानीपुर को तीन दिनों के अन्दर अभिकरण कार्यालय को जवाब देने का आदेश दिया है |

जाबे पंचायत में दर्जनों को मिला है अवैध लाभ :—–

जाबे पंचायत के आवास सहायक ने आवास पर्यवेक्षक की मिली भगत से दर्जनों लाभुकों को गलत तरीके से आवास योजना का लाभ देने का काम किया है | गलत तरीके से आवास योजना का लाभ दिए जाने को लेकर कई बार इसकी लिखित शिकायत पंचायत के मुखिया के द्वारा  तत्कालीन बीडीओ प्रेम कुमार से शिकायत भी किया था | वहीँ आवास सहायक के द्वारा अवैध रूप से एक लाभुक से दस हजार रुपया लिए जाने की लिखित शिकायत भी तत्कालीन बीडीओ प्रेम कुमार से किया गया था | वही आवास सहायक ने पंचायत के कई लाभुकों की राशी दुसरे के खाते में भेजने का काम भी किया है | जिसको लेकर मामला काफी तूल पकड़ रहा है | इतने शिकायत के बावजूद भवानीपुर के तत्कालीन बीडीओ प्रेम कुमार के द्वारा ना तो आवास पर्यवेक्षक के बिरुद्ध कारवाई किया गया था और ना ही आवास सहायक के उपर कोई कारवाई की थी | जिसके बाद पंचायत के लोगों ने पूर्णिया डीडीसी एवं जिलाधिकारी को आवेदन देने का काम किया है | इसके बाद जिला स्तरीय अधिकारी के द्वारा इस तरफ कारवाई किया जा रहा है |

बोले डीडीसी :—–

भवानीपुर प्रखंड में आवास योजना में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरते जाने का मामला पकड़ में आया है | आवास योजना में धांधली बरतने वाले आवास सहायक एवं आवास पर्यवेक्षक के बिरुद्ध बहुत जल्द कारवाई किया जायेगा | पूर्व के बीडीओ एवं आवास पर्यवेक्षक की भूमिका काफी संदिग्ध प्रतीत हो रही है | इनके बिरुद्ध भी जाँच कराई जायेगी | जो भी दोषी पाये जायेंगे उनके उपर बिभागीय कारवाई सहित मामला दर्ज कराया जायेगा |
मनोज कुमार, डीडीसी पूर्णिया |

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:थोक एवं फुटकर उर्वरक विक्रेताओं व कृषकों को दी गई विविध जानकारियां

Wed Oct 27 , 2021
ग्राहक जागरूकता गोष्ठी का रामनगर मे हुआ आयोजन थोक एवं फुटकर उर्वरक विक्रेताओं व कृषकों को दी गई विविध जानकारियां अधिकारियों ने दुकानदारों एवं किसानों से साझा किये अपने विचार, किया मार्ग दर्शन आलापुर अम्बेडकरनगर — आज मंगलवार को क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के अन्तर्गत अम्बेडकरनगर जिले की रामनगर बाजार में […]

You May Like

advertisement