कन्नौज:सघन चेकिंग लगाकर दर्जन भर काटे चालान

इंदरगढ़

इंदरगढ़ क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान लगाकर लोगों को जागरूक किया l थाना उपनिरीक्षक तौकीर द्वारा क्षेत्र के कचा टीपुर मुख्य मार्ग पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया l सघन चेकिंग अभियान देख वाहन स्वामियों में हड़कंप रहा l आवागमन कर रहे वाहनों को रोककर पूछताछ की गई l बगैर मास्क हेलमेट पाए लोगों के चालान काटे गए l इंदरगढ़ पुलिस ने शक्ति से चेकिंग अभियान चलाकर आवागमन कर रहे वाहनों को जागरूक किया l सड़क पर यात्रा कर रहे वाहन स्वामियों को जागरूक कर उन्हें हिदायत दी l बहन को ओवर स्पीड में ना चलाएं l चेकिंग के दौरान बिना मास्क लगाए दो पहिया वाहनों के 8 चालान काटे l बगैर हेलमेट के 6 चालान काटे गए l सभी को संक्रमण बचाव के बारे में भी अवगत कराया गया l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मिशन हल्द्वानी कोरोना मुक्त टीम ने जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराया भोजन

Thu Jun 10 , 2021
कोरोना के दौरान कई स्वयंसेवी समूह मदद के लिए आगे आए और कुछ टीमें भी लोगों के सामने आए उनमें से एक मिशन हल्द्वानी कोरोना मुक्त टीम भी है वही इस टीम के द्वारा आज एक अनोखी नई पहल की गई जानकारी के अनुसार बता दे कि इस विषम परिस्थिति […]

You May Like

advertisement