त्रिपुला पावर हाउस में दर्जनों संविदा कर्मचारियों ने वेतन कटौती के विरोध में जोरदार धरना-प्रदर्शन

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
त्रिपुला पावर हाउस में दर्जनों संविदा कर्मचारियों ने वेतन कटौती के विरोध में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी कर्मचारियों का कहना है कि वे पूरे माह नियमित रूप से ड्यूटी कर रहे हैं, बावजूद इसके उनके वेतन से मनमाने ढंग से कटौती की गई है। कर्मचारियों के अनुसार, किसी के वेतन से एक हजार, किसी के दो हजार तो किसी के तीन हजार रुपये तक की कटौती कर दी गई है। इस मनमानी से कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही वेतन कटौती को वापस नहीं लिया गया, तो वे कार्य बहिष्कार कर आंदोलन को और उग्र करेंगे। धरना स्थल पर मौजूद कर्मचारियों ने प्रबंधन से पारदर्शिता की मांग की और नियमित भुगतान सुनिश्चित करने की अपील की। वहीं, विभागीय अधिकारी इस पूरे मामले को लेकर सफाई देते हुए कहा है जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा