एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की अंतिम परीक्षा के दिन बरेली मंडल, बरेली के संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉक्टर अजय द्विवेदी ने परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण निरीक्षण

एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की अंतिम परीक्षा के दिन बरेली मंडल, बरेली के संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉक्टर अजय द्विवेदी ने परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण निरीक्षण

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : प्रधानाचार्य मेजर जावेद खालिद ने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। संपूर्ण परिक्षा के दौरान कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई। स्टैटिक मजिस्ट्रेट श्री भानु प्रताप तथा अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक श्रीमती कमलेश कुमारी का विशेष सहयोग रहा। परीक्षा सहायक शोएब सिद्दीकी ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप नकल विहीन परीक्षा संपन्न हुई। संपूर्ण परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र; पर जिले के अधिकांश अधिकारियों ने विद्यालय का समय-समय पर निरीक्षण किया ।जिसमें मुख्य रुप से बरेली के जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, संयुक्त शिक्षा निदेशक बरेली मंडल, बरेली डॉक्टर अजय द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक सुमारू प्रधान एडीएम सिटी राजीव पांडे, क्षेत्रीय सचिव नीरज पांडे ए .डी बेसिक गिरिवर सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी आदि ने सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया और संतुष्ट होने पर प्रधानाचार्य को बधाई दी।
डॉक्टर मेहंदी हसन ने बताया कि जिला अधिकारी महोदय शिवाकांत द्विवेदी के निर्देशन में समस्त जिले में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट 2023 की परीक्षा सकुशल, नकल विहीन संपन्न हुई जो कि 16 फरवरी 2023 से 4 मार्च 2023 तक 26 विषयों की परीक्षा 23 पालियों में शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुई । क़ाज़ी फरहान अहमद ने बताया कि केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रही। मोहम्मद नसीम अंसारी ने बताया कि प्रधानाचार्य ने अपने अनुभव का लाभ उठाते हुए हाई– स्कूल की संपूर्ण परीक्षा शुचिता पूर्ण, नकल विहीन तथा सुचारू रूप से संपन्न कराई। इस मौके पर जनाब शोएब सिद्दीकी, तौकीर सिद्दीकी, एन. एस. एस. प्रभारी फरहान अहमद सैफी, हसन दानिश,डॉक्टर मेहदी हसन, मोहम्मद नसीम अंसारी और ए.एन. ओ. लेफ्टिनेंट मुशाहिद रजा, फिरोज मोहम्मद खान,डॉक्टर मोहम्मद इमरान आलम, मोहम्मद समीन, मुताहिर अली, सारित जौहरी , कमाल मुस्तफा खान, अशफाक अली खान मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिला प्रशासन के सहयेग से पर्यटन विभाग व संस्कृति विभाग की ओर से हुआ रामायण कांक्लेव का आयोजन

Sat Mar 4 , 2023
जिला प्रशासन के सहयेग से पर्यटन विभाग व संस्कृति विभाग की ओर से हुआ रामायण कांक्लेव का आयोजन दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : जिला प्रशासन के सहयोग तथा पर्यटन विभाग एवं संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से आज स्थानीय आईएमए हॉल में ‘जन जन के राम‘ थीम पर भव्य […]

You May Like

Breaking News

advertisement