विदेशी नागरिकों की सुविधा के लिए भारत सरकार द्वारा मोबाइल एप्प सु-स्वागतम किया गया लॉन्च : डॉ0 अंशु सिंगला

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र : भारत आने के इच्छुक विदेशी नागरिकों की सुविधा के लिए भारत सरकार द्वारा एक मोबाइल एप्प सु – स्वागतम लॉन्च किया गया है। एप्प को एंड्रॉइड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से और आईओएस यूजर्स ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र डॉ0 अंशु सिंगला ने बताया कि विदेशी नागरिकों द्वारा एप्प के माध्यम से वीजा आवेदन (ई-वीजा/नियमित वीजा) भरकर बिजनेस, मेडिकल और मेडिकल अटेंडेंट वीजा के लिए आवेदन किया जा सकता है।
हालांकि, नियमित वीजा मामलों में, मौजूदा प्रावधानों के अनुसार वीजा जारी करने के लिए आवेदन, सहायक दस्तावेजों के साथ दूतावास में जमा करवाने की आवश्यकता होगी। वीज़ा के विस्तार, आवासीय परमिट, संबंधित एफआरआरओ/एफआरओ से बाहर निकलने की अनुमति के लिए अनुरोध भी एप्प का उपयोग करके किया जा सकता है। विदेशियों के ठहरने को आसान बनाने के लिए उपयोगी सेवाओं जैसे पर्यटन स्थलों, सरकारी एजेंसियों, धार्मिक स्थलों, आवास, भोजन, खरीदारी आदि के विवरण भी इस एप्प पर उपलब्ध हैं। विदेशी नागरिक वीज़ा आवेदन जमा करने और ई-एफआरआरओ सेवाओं की मांग के लिए या तो ऑनलाइन पोर्टल या मोबाइल एप्प सु-स्वागतम का उपयोग करने के लिए स्वतंत्र हैं।
भारत सरकार की सभी वीजा संबंधी सेवाओं के लिए सिंगल प्वाइंट ऑफ एक्सेस/वन स्टॉप शॉप के माध्यम से सुविधाएं दी जा रही हैं। गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने भारत आने के इच्छुक विदेशी आगंतुकों की सुविधा के लिए इस एप्प को लॉन्च किया है। एप्प का मुख्य उद्देश्य विदेश से भारतीय वीज़ा चाहने वाले आगंतुकों और उनके प्रवास के दौरान भारत के भीतर वीज़ा संबंधी सेवाएं प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करना है। एप्प उपयोगकर्ताओं को आकर्षित करने के लिए भारतीय वीज़ा संबंधी सूचना प्रसार को आसान बनाएगा।
एप्प को भारतीय वीजा प्राप्त करने से लेकर भारतीय संस्कृति, विरासत, व्यावसायिक संभावनाओं, चिकित्सा उपचार, शिक्षा, आपातकालीन सेवाओं और भारत में योग/आध्यात्म की खोज तक, प्रत्येक स्पर्श बिंदु पर आगंतुकों की सुविधा के समग्र दृष्टिकोण के साथ डिजाइन किया गया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:मौके पर जाकर शिकायतों की तत्काल, निष्पक्ष व न्यायोचित जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करें-पुलिस उप महानिरीक्षक

Sat Apr 23 , 2022
संपूर्ण समाधान दिवस/थाना दिवसआज दिनांक 23.04.22 को संपूर्ण समाधान दिवस/थाना दिवस के दौरान श्री अखिलेश कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़, जिलाधिकारी आजमगढ़ श्री विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री अनुराग आर्य तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री शैंलेन्द्र लाल द्वारा थाना सिधारी पर संपूर्ण समाधान दिवस पर जनता […]

You May Like

advertisement