जिले में 18 अक्तूबर को 75 जगहों पर लगेगी कोरोना वैक्सीनेशन की डोज : डा.अनुपमा

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष -94161- 91877

कुरुक्षेत्र 17 अक्टूबर :- उपजिला सिविल सर्जन डा. अनुपमा ने कहा कि लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा शेड्यूल जारी किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग इस अभियान के तहत जिले के अंतिम व्यक्ति तक को कोरोना की वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिले में 18 अक्टूबर को 75 स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन की पहली तथा दूसरी डोज लगाई जाएगी।
उन्होंने रविवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए प्रतिदिन शेड्यूल जारी कर लोगों को कोरोना की पहली व दूसरी डोज दी जा रही है। इस अभियान के तहत एलएनजेपी अस्पताल, पिहोवा सीएचसी, रुआ सब सेंटर, भौर सैयदां सब सेंटर, राजकीय स्कूल जुरासी कलां, कराह साहब सब सेंटर, स्याणा सैयदां पीएचसी, ठसका मीरांजी पीएचसी, किरमच पीएचसी, बारना सब सेंटर पुरानी पीएचसी, प्रभातपूरी स्कूल श्याम कॉलोनी में कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। इसके साथ-साथ एलएनजेपी अस्पताल, बोहली साहब गुरुद्वारा पिहोवा, सब सेंटर थाना, सब सेंटर मुर्तजापुर, राजकीय स्कूल मदनपुर, राजकीय स्कूल जखवाला, राजकीय स्कूल बिलोचपुरा, अरुणाय शिव मंदिर, राजकीय स्कूल सूरजगुढ, मेघा माजरा सब सेंटर, राजकीय स्कूल नैसी, रामगढ़ रोड पीएचसी, मथाना सीएचसी, मथाना एडब्लयूसी, खानपुर कोलियां पीएचसी, सब सेंटर कौलापुर, दुधला जीपीएस, प्रताप गढ़ सब सेंटर, अमीन एडब्लयूसी, सुनहेड़ी सब सेंटर, कैंथला खुर्द सब सेंटर, बारना सीएचसी, बगथला सब सेंटर, राजकीय स्कूल झिंझरपुर में कोवीशिल्ड की डोज लगाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि धुराला पीएचसी, लुखी जीएडी, अजराना कलां धर्मशाला, उमरी रोड धर्मशाला, सरस्वती कालोनी एडब्लयूसी, बीके जिरबड़ी एंड बद्दी डेरा, लाडवा सीएचसी, गादली सब सेंटर, राजकीय स्कूल सम्भालखा, राजकीय स्कूल बुढा, राजकीय स्कूल बडौंदा, छलौंदी सब सेंटर, राजकीय स्कूल बणी, लाडवा वार्ड नंबर-15, बाबैन सीएचसी, गुढा पीएचसी, राजकीय स्कूल जलालुद्दीन माजरा, राजकीय स्कूल प्रहलादपुर, झांसा सीएचसी, सब सेंटर कलसानी, सब सेंटर नलवी, इस्माईलाबाद पीएचसी, कलसाना पीएचसी, राजकीय स्कूल सुलखनी, रावा सब सेंटर, राजकीय स्कूल सम्भालखी, डींग पीएचसी, राजकीय स्कूल खानपुर जाटान, राजकीय स्कूल डंगाली, नारायणगढ़ एडब्लयूसी, ठोल पीएचसी, तंगौर सब सेंटर, शाहबाद सीएचसी, प्रभातपूरी स्कूल श्याम कालोनी, चनारथल कालोनी जीपीएस, शिव मंदिर बस्ती नजदीक गौशाला, कृष्णा नगर एडब्लयूसी, कृष्णा नगर गामड़ी यूपीएचसी, पॉली क्लीनिक सेक्टर-4 में कोवीशिल्ड की डोज लगाई जाएगी। उन्होंने सभी नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने नजदीकी स्वास्थ्य शिविर में जाकर वैक्सीन जरूर लगवाएं ताकि कोरोना के संक्रमण की कड़ी को तोड़ा जा सके।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:सोमवार को जिले में चलेगा कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान

Mon Oct 18 , 2021
सोमवार को जिले में चलेगा कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान जिले में बनाया गया है 546 टीकाकरण केंद्र कोविड-19 टीका लगाने के लिए अब आधार कार्ड की अनिवार्यता खत्म 19 अक्टूबर से जिले में चलेगा घर-घर सर्वे अभियान पूर्णिया संवाददाता जिले में 18 अक्टूबर को जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान चलाया […]

You May Like

advertisement