राजनैतिक, शासकीय कार्यक्रमों में महिलाओं का बढ़ा रहा है प्रतिनिधित्व- डॉ चरणदास महंत

जांजगीर चांपा, 29 मार्च,2022/ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि सरकार महिलाओं को आगे बढ़ने का अवसर दे रही है सामाजिक राजनीतिक और सार्वजनिक कार्यक्रम में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ रहा है कार्यक्रम में पुरूषों की तुलना में महिलाओं की अधिक संख्या इस बात का प्रतीक है कि पहले की तुलना में महिलाएं अधिक जागरुक हो रहीं हैं। वे आज जिले के विकास खंड बम्हनीडीह की ग्राम पंचायत सोनिया पाठ में 4 करोड 40 लाख रुपये की लागत से सोन नदी पर बनने वाले एनीकट निर्माण के भूमिपूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे। डॉ महंत ने सोनियापाठ के ग्रामीणों की मांग पर सोनिया पाठ मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा और रामायण आदि के आयोजन के लिए भवन निर्माण हेतु 6 लाख रुपये की घोषणा की। उन्होंने सोनियापाठ में सी सी रोड निर्माण और सारा गांव से सोनिया पाठ पहुंच मार्ग के सुधार कार्य कराने का आश्वासन दिया ।डॉ महंत ने सोनियापाठ नदी पर एनीकट निर्माण का महत्व बताते हुए कहा कि इस एनीकट के बन जाने से सोनियापाठ मंदिर आने-जाने में क्षेत्र के लोगों को बारह महीने सुविधा होगी और मंदिर का महत्व बढ़ेगा। कार्यक्रम को सोनियापाठ की सरपंच श्रीमती रुकमणी साहू ने भी संबोधित किया। सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता,मिनीमाता बांगो नहर संभाग श्री हितेंद्र राठौर ने प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया। उन्होंने बताया कि सोन नदी पर बनने वाले एनीकेट की लागत 4.40 करोड़ रुपए है। इसकी लंबाई,100 मीटर होगी, एनीकेट में 15 पिलर पर बनाए जाएंगे।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चंद्रा, जनपद अध्यक्ष आशा साहू, नगर पालिका जांजगीर नैला के अध्यक्ष श्री भगवान दास गढ़ेवाल, नगर पंचायत सारा गांव के अध्यक्ष श्री रामकिशन सूर्यवंशी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जयाकांता राठौर, पूर्व विधायक सरोजा राठौर, जनपद सदस्य बमलेश्वर भैना,सर्व श्री दिनेश शर्मा, नगर पालिका चांपा के पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल,मनहरन राठौर, गुलजार सिंह, पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: अवैध असलाह सप्लायर अपराधी अबु सहमा पुलिस मुठभेड़ में बाएं पैर में गोली लगने से घायल। पिस्टल व तमंचा बरामद।

Tue Mar 29 , 2022
आजमगढ़ थाना सरायमीर – अवैध असलाह सप्लायर अपराधी अबु सहमा पुलिस मुठभेड़ में बाएं पैर में गोली लगने से घायल। पिस्टल व तमंचा बरामद। अपराधी का नाम – अबु सहमा पुत्र मो ईसा निवासी पोटरिया थाना सरायख्वाजा उम्र 28 वर्ष बरामदगी – 01 अवैध पिस्टल 32 बोर, 01 अवैध तमंचा […]

You May Like

Breaking News

advertisement