डॉ. दिप्ती पाराशर बनी एनसीआईएस सिलेबस कमेटी की सदस्य

डॉ. दिप्ती पाराशर बनी एनसीआईएस सिलेबस कमेटी की सदस्य।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र : श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय के राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय की प्रो. डॉ. दीप्ती पाराशर को भारतीय चिकित्सा पद्धति के राष्ट्रीय आयोग द्वारा सिलेबस कमेटी का सदस्य नियुक्ति किया गया है। डॉ. दीप्ती का आयुर्वेदिक शिक्षा पद्धति के क्षेत्र में एक लंबा अनुभव है। वह पिछले 13 वर्षों से रोग निदान एवं विकृति विज्ञान विभाग में विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें नागपुर की संस्था रोगनिदान, विकृति विज्ञान पीजी एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर निदान टीचर पुरस्कार भी मिल चुका है। डॉ. दिप्ती पाराशर ने बताया कि हर वर्ष एनसीआईएसम द्वारा बीएएमएस के विद्यार्थियों के लिए सिलेबस तैयार करने हेतु देशभर से योग्य शिक्षकों का चयन किया जाता है। इस कमेटी के सदस्यों द्वारा अपने सुझाव निर्धारित समय अवधि के अन्तराल पर कमेटी को भेज दिये जाते हैं। उसके बाद ही सिलेबस तैयार किया जाता है। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि अच्छे सुझाव कमेटी को भेजे जाएं ताकि आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से योग्य डॉक्टर बनकर निकले और भारत देश आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति में विश्व का सिरमौर बने। कुलपति डॉ. बलदेव कुमार ने डॉ. दिप्ती पाराशर को सदस्य नामित होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि आयुष विवि का हर शिक्षक योग्य होने के साथ-साथ आयुर्वेद को समर्पित है। ऐसे काबिल शिक्षकों और डॉक्टरों की बदौलत संस्थान नित-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुवि के सेवानिवृत्त शिक्षक एवं कर्मचारियों को प्रशासन की ओर से विदाई पार्टी

Tue Jan 31 , 2023
कुवि के सेवानिवृत्त शिक्षक एवं कर्मचारियों को प्रशासन की ओर से विदाई पार्टी। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र, 31 जनवरी : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में मंगलवार को एक शिक्षिका सहित सात गैर-शिक्षक कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने […]

You May Like

Breaking News

advertisement