निजी कंपनियों की नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण पर लगी रोक हटाए जाने पर उपमुख्यमंत्री से मिल डा. जसविंद्र खैहरा ने दी बधाई

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

प्रदेश के युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने को लेकर वचनबद्ध है प्रदेश सरकार : डा. खैहरा।

कुरुक्षेत्र, 18 फरवरी : निजी कंपनियों की नौकरियों में हरियाणा के युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण देने पर लगी रोक को सुप्रीम कोर्ट द्वारा हटा दिए जाने पर जननायक जनता पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष डा. जसविंद्र खैहरा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मिले व उन्हे बधाई दी। बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा निजी क्षेत्र की नौकरियों में प्रदेश के निवासियों को दिए गए 75 प्रतिशत आरक्षण पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने तीन फरवरी को रोक लगाई थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने मामले में लगी रोक को हटा दिया है।
डा. जसविंद्र खैहरा ने कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने एक सपना देखा था कि हरियाणा का हर युवा रोजगार पर हो। इसी सोच के साथ वे आगे बढे और निजी कंपनियों में हरियाणा के युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण का कानून विधानसभा में पास करवाया। लेकिन कुछ लोग ये चाहते नही कि हरियाणा के युवाओं को रोजगार मिले जोकि मामले में बाधा बन रहे हैं। ऐसे में माननीय सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सरकार के पक्ष में फैसला सुनाते हुए लगी हुई रोक को हटा दिया है। प्रदेश की जजपा-भाजपा सरकार हरियाणा के युवाओं को रोजगार दिलवाने के लिए वचनबद्ध है। ऐसे में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री युवा सोच के साथ आगे बढ रहे हैं व प्रदेश के हर वर्ग के लिए फैसले ले रहे हैं। डा. खैहरा ने अपने क्षेत्र की कुछ मांगों को लेकर भी उपमुख्यमंत्री से बातचीत की। उमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने डा. जसविंद्र खैहरा की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस प्रकार से वे अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को उठा रहे हैं व उनका हल करवा रहे हैं, यह सराहनीय है।
75% रोज़गार आरक्षण नियम बहाल होने पर उपमुख्यमन्त्री दुष्यंत चौटाला को बधाई देते डॉ जसविन्द्र खैहरा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जयराम कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने स्लम एरिया बस्ती में किया भ्रमण एवं लोगों को किया जागरूक

Fri Feb 18 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 छात्राओं ने स्लम एरिया बस्ती में भ्रमण कर लोगों की समस्याओं को जाना व उन्हें जागरूक किया। कुरुक्षेत्र, 18 फरवरी : देश के विभिन्न राज्यों में संचालित जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी के […]

You May Like

Breaking News

advertisement