डा. जयंतिका ने आदेश अस्प्ताल में की ज्वाईनिंग

डा. जयंतिका ने आदेश अस्प्ताल में की ज्वाईनिंग।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

प्लास्टिक सर्जरी की सभी सुविधाएं दी जा रही आदेश में : डा. जयंतिका।

कुरुक्षेत्र आदेश : लगातार बीस साल सीएमसी लुधियाना में सेवाएं देने वाली डा. जयंतिका ने आदेश अस्पताल के प्लास्टिक सर्जर्न विभाग में ज्वाईनिंग की है। पत्रकारों से बातचीत में डा. जयंतिका ने कहा कि जले हुए रोगियों या अंग कटने पर प्लास्टिक सर्जरी सामान्य खर्च पर बेहतरीन ढंग से होती है और इस सर्जरी को लेकर रोगी को किसी तरह की झिझक या घबराहट नहीं रखनी चाहिए। डा. जयंतिका ने कहा कि प्लास्टिक सर्जरी एक ऐसा माध्यम है जिससे रोगियों का जीवन बचाने के उनके जले व कटे अंगों को जोड़ कर उन्हें नया जीवन प्रदान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नवजात बच्चों का तालुआ अलग होता है उसमें छेद होता है लेकिन इसे प्लास्टिक सर्जरी से सशक्त ढंग से ठीक किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कईं बार बच्चों के पैदा होने पर होंठ जुड़े होते, अंगुलियां जुड़ी होती हैं जिसे प्लास्टिक सर्जर्री से बिल्कुल ठीक किया जा सकता है। डा. जयंतिका ने कहा कि नसों के कटने, कासमेटिक सर्जरी, हेयर प्लांटेशन आदि प्लास्टिक सर्जरी का ही हिस्सा हैं और यह सभी सुविधाएं आदेश मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में कम खर्चे पर दी जा रही है।
आदेश अस्प्ताल में पत्रकारों से बातचीत करते प्लास्टिक सर्जन डा. जयंतिका।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वरिष्ठ पत्रकार दिनेश सिंह के निधन पर अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन ने जतायी शोक संवेदना

Wed Mar 15 , 2023
वरिष्ठ पत्रकार दिनेश सिंह के निधन पर अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन ने जतायी शोक संवेदनाप्रतापगढ़। अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन प्रतापगढ़ की एक आवश्यक बैठक संगठन के संयोजक व कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय की अध्यक्षता में संगठन के व दैनिक सावन साहिल समाचार पत्र के कार्यालय में हुई। बैठक में मुख्य […]

You May Like

Breaking News

advertisement