स्वस्थ मृदा एवं जल कृषि का आधार: डॉ कनौजिया

स्वस्थ मृदा एवं जल कृषि का आधार: डॉ कनौजिया

✍️ प्रशांत त्रिवेदी
कन्नौज । कृषि विज्ञान केंद्र, अनौगी पर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 से 17 अगस्त तक चलने वाले कार्यक्रमों में कृषक वैज्ञानिक संवाद एवं कृषक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद की 55 कृषक, महिलाओं एवं नवयुवकों को प्रशस्ति पत्र, बायो डीकंपोजर एवम फलदार वृक्ष तथा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश आर्य, प्रगतिशील कृषक एवं कृषि उद्यमी द्वारा की गई । वैज्ञानिक वार्ता हेतु डॉ अरविंद कुमार, डॉ पूनम सिंह, डॉ अमर सिंह, डॉ सुशील कुमार, डॉ सी के राय, चंद्र कला व अमरेंद्र कुमार ने कृषकों को तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई । केंद्र के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ वी के कनौजिया ने किसानों एवम अतिथियों का स्वागत करते हुवे कृषि विज्ञान केंद्र की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी तथा किसानों को उन्नत कृषि तकनीकी जिनमें नई नई फसलों, उन्नतशील प्रजातियों, संतुलित उर्वरक प्रयोग, जल संरक्षण, आदि विषयों को अपनाने पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि जब तक स्वस्थ मृदा व जल की उपलब्धता नहीं होगी तब तक अच्छा उत्पादन प्राप्त करना संभव नहीं है । इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को मृदा स्वास्थ्य व जल संरक्षण पर जोर देने के अतिरिक्त पशुपालन तथा फलदार वृक्षों व सब्जियों की खेती करना चाहिए । डॉ कनौजिया ने बताया कि केंद्र पर किसान आकर बीज उत्पादन, मुर्गी पालन , बतख पालन, मत्स्य पालन, केंचुआ पालन के संबंध में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। तथा यहां से केचुआ और आदि की भी खरीदारी कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रगतिशील कृषक इंद्रजीत ने ग्लेडियोलस, राम सनेही राजपूत ने उन्नत कृषि के तरीकों, जितेंद्र सिंह ने गुलाब की खेती, फूल सिंह ने मेंथा की खेती पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुकेश आर्य ने मुर्गी पालन, केला आदि के बारे में जानकारी दी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिले में परखी जायेगी कोविड प्रबंधन की जमीनी हकीकत

Thu Aug 18 , 2022
जिले में परखी जायेगी कोविड प्रबंधन की जमीनी हकीकत राजकीय मेडिकल कालेज के साथ सभी आक्सीजन यूनिट पर 20-21 अगस्त को होगा मॉक ड्रिल✍️दिव्या बाजपेई कन्नौज । कोरोना संक्रमण से जंग अभी थमी नहीं है। जिले में संक्रमण के मामले एक बार फिर से सामने आ रहें हैं। इससे निपटने […]

You May Like

advertisement