पर्यावरण दिवस संकल्प दिवस के रूप में मनाना चाहिए =डॉक्टर कोछड

मोगा : [कैप्टन सुभाष चंद्र शर्मा प्रभारी संपादक पंजाब] :=

भारतीय जागृति मंच के मुख्य संस्थापक दीपक कोछड ने विश्व पर्यावरण दिवस पर संबोधित करते हुए कहा कि हमें 5 जून को केवल पर्यावरण दिवस मना कर यह समझ लेना कि हमने जिम्मेदारी निभा दी। यह अपने आप को धोखा देने वाली बात है इसके परिणाम आने वाली पीढ़ियों को गंभीर भुगतने पड़ सकते हैं। इसलिए हमें यह संकल्प दिवस के रूप में मनाना चाहिए हमें पर्यावरण के प्रति सजग रहना चाहिए। बेशक बढ़ती जनसंख्या या अपने स्वार्थ के लिए वायु प्रदूषण ,जल का प्रदूषण ,मिट्टी का प्रदूषण ,औद्योगिक प्रदूषण ,ध्वनि प्रदूषण ,नगरीय प्रदूषण ,प्रदूषित नदियां जलवायु बदलाव तथा ग्लोबल वार्मिंग के खतरे के लिए हम सभी जिम्मेवार हैं। ऐसे हालात में इतिहास की चेतावनी ही पर्यावरण दिवस का संदेश लगती है। पर्यावरण समस्याएं मनुष्य को अपनी जीवन शैली के बारे में पुनर्विचार के लिए प्रेरित कर रही हैं अब पर्यावरण संरक्षण और पर्यावरण प्रबंधन की आवश्यकता महत्वपूर्ण है डॉक्टर कुणाल कोछड वह मास्टर प्रेम कुमार जी ने ने कहा पर्यावरण के संकट के मुद्दे पर आम जनता को जागरूक होने की जरूरत है अगर हम जागरूक नहीं हुए तो मानव को प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ेगा बेशक पिछले कुछ सालों में पर्यावरणीय चेतना बड़ी है विकल्पों पर गंभीर चिंतन हुआ है हम सभी मिलकर संकल्प लें हवा और पानी को शुद्ध करने के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्ष रोपण करें जल को दूषित ना करें तभी मानव का टिकाऊ विकास संभव है इस अवसर पर भारतीय जागृति मंच के सदस्यों व स्कूल की छात्राओं ने पौधारोपण किया और उनकी देख भाल का संकल्प लिया इस अवसर पर श्री वेदव्यास कंसल, मास्टर प्रेम कुमार, मनदीप कपूरडायरेक्टर सुरेश कुमार अकैडमी पंजाब स्टेट बोर्ड ,डॉ कुणाल कोछड मंगतराम गोयल, मास्टर वंश सिंगर तारे जमी पर मास्टर रिवान कोछड संजीव कुमार अरोड़ा गुलशन राय अरोड़ा,राकेश सितारा ,प्रिंसिपल रजनी शर्मा श्रीमती नीरू बंसल लेक्चरर ने मिलकर पौधा रोपण किए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री कैलाश शर्मा द्वारा किए जा रहे धार्मिक व सामाजिक कार्यों के उपलक्ष्य में सरहद केसरी ने किया सम्मानित

Sat Jun 5 , 2021
05 जून फिरोजपुर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:- सरहद केसरी के सफलतापूर्वक 17 साल पूर्ण होने और 18 में साल में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में एक विशेष सम्मान समारोह धार्मिक व सामाजिक कार्य करने वाली संस्थाओं के लिए अयोजत किय। जिसमें शहर की मुख्य धार्मिक एवं समाजिक संगठनो के […]

You May Like

advertisement