बिहार:शिक्षक दिवस पर याद किए गए डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

शिक्षक दिवस पर याद किए गए डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

अररिया संवाददाता

फारबिसगंज (अररिया),
फारबिसगंज प्रखंड के तिरसकुंड पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा में सामाजिक दूरी बनाकर एवं मास्क लगाकर शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलीय चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही साथ बच्चों ने अपने गुरू जनों को उपहार भेंट करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं अतिथि के रूप में प्रधानाध्यापक के पूज्य गुरू भोला प्रसाद सिंह को अंगवस्त्र, डायरी, कलम देते हुए पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्र०अ० कुमार राजीव रंजन ने कहा गुर्रूविष्णु, गुर्रूब्रह्मा गुर्रूमहेश्वाराय् मंत्र में परम गुरु ब्रह्मा, विष्णु और महेश को गुरु बताया गया है। आज हमारे देश में पश्चिमी सभ्यता हावी होने के कारण बच्चे एवं युवा-युवती संस्कार और संस्कृति दोनों भूलते जा रहे हैं, जो हमसबों के लिए बेहद दुःख की बात है। माता-पिता एवं गुरुजनों का आदर करना ही हमारा परम धर्म है। अतिथि के रूप में मौजूद भोला प्रसाद सिंह ने बच्चों के पोशाक, साफ-सफाई एवं गतिविधियों को सराहा और आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती पर स्वनिर्मित केक काटकर बच्चों, अभिभावकों एवं अतिथियों के बीच प्रसाद स्वरूप वितरण किया गया। मौके पर शिक्षक रिंकू कुमार पासवान, सरयू मिश्रा मेमोरियल ट्रस्ट के स्वयंसेवक चार्लेस किस्कू, सुनील हांसदा,भूदाता अंबिकानंद ठाकुर, सचिव सुशीला देवी, अध्यक्ष ठकरण देवी, रसोईया लखन मुर्मू, लुखी देवी, आरती देवी, युवा नेता मंगल मरांडी, ग्रामीण प्रेम मंडल, विक्की विवेक, रामप्रसाद ठाकुर सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:शिक्षक दिवस के मौके से उत्क्रमित मध्य विद्यालय झमटा में आयोजित गायन प्रतियोगिता में रिहाना ने मारी बाजी

Mon Sep 6 , 2021
शिक्षक दिवस के मौके से उत्क्रमित मध्य विद्यालय झमटा में आयोजित गायन प्रतियोगिता में रिहाना ने मारी बाजी। अररिया संवाददाता अररिया – रविवार को बांसबाड़ि संकूल के झमटा पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय झमटा पूर्व में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं […]

You May Like

Breaking News

advertisement