अम्बेडकर नगर:प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माडरमऊ के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुरेंद्रनाथ यादव शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए

डॉ सुरेंद्रनाथ यादव के कार्यों को याद करेगी यहां की जनता

संवाददाता:-विकास तिवारी

आलापुर (अंबेडकरनगर)|| जिले के आलापुर जहांगीरगंज क्षेत्र के अंतर्गत हथिना हॉस्पिटल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत डॉक्टर सुरेंद्र नाथ यादव हुए सेवानिवृत सभी लोगों ने दी भावभीनी विदाई।सुरेंद्रनाथ यादव के सेवानिवृत्त होने पर अस्पताल परिसर में भव्य विदाई समारोह का आयोजन स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किया गया। इस दौरान पूर्व प्रमुख चंद्रप्रकाश यादव ने कहा कि एक चिकित्सक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता है। अपने सेवाकाल में चिकित्सक मरीजों का इलाज कर उनकी सेवा करता है और सेवानिवृत्त होने के बाद भी वह अपने अनुभवों और विद्वत्ता जरिये समाज की सेवा जीवनपर्यन्त करता है। डाक्टर सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में पहली सेवा बाराबंकी जनपद में 7 माह, आजमगढ़ में 22 साल तथा अंबेडकर नगर में 13 साल की। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि माडरमऊ में उन्हें स्टाफ से काफी सहयोग और प्यार मिला जिसे वह कभी नहीं भूलेंगे।
विदाई समारोह में चिकित्सा प्रभारी डाक्टर दासू ने उन्हें अंगवस्त्र और रामचरित मानस पुस्तक भेंट की। इसके अलावा फार्मासिस्ट वीपी सिंह,एलटी घनश्याम, सुरेंद्र मिश्र, शहंशाह आलम, सहित अन्य स्टाफ ने उन्हें विभिन्न उपहार दिए। विदाई समारोह में पूर्व प्रमुख चंद्रप्रकाश यादव, रविन्द्र यादव, हरीश द्विवेदी, रामजियावन यादव,भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष अभिषेक कनौजिया, मनोज यादव, पीयूष श्रीवास्तव,प्रधान गजेंद्र यादव, जिपं सदस्य पुनीत गौतम,अवधनाथ सिंह,निशा श्रीवास्तव, शशिकला तिवारी, सहित अन्य उपस्थित रहे। मौजूद सभी लोगों ने डॉ सुरेंद्रनाथ यादव की कार्यों की जमकर प्रशंसा की और सभी लोगों ने क्रम वाइज उपहार भेंट कर विदाई किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:इंटरमीडिएट की परीक्षा में 94.2 प्रतिशत अंक पाकर आकांक्षा भारद्वाज ने किया क्षेत्र का नाम रोशन

Sun Aug 1 , 2021
पूरे क्षेत्र में दौड़ी खुशी की लहर ,बधाई देने वालों का लगा तांता संवाददाता:-विकास तिवारी अंबेडकरनगर|| जिस प्रकार से सरकार प्रत्येक बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए अग्रसर है वही बच्चे भी शासन के मंशानुरूप उनके निर्देशों का भरपूर पालन करते हुए अपनी भविष्य उज्जवल करने में बने हुए हैं […]

You May Like

Breaking News

advertisement