अम्बेडकर नगर : नवनिर्मित पंचायत घर की छत से टपक रहीं घोटाले की “बूंदे

नवनिर्मित पंचायत घर की छत से टपक रहीं घोटाले की “बूंदे”

आलापुर (अम्बेडकर नगर)| विकास खण्ड जहाँगीरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत मदैनिया में ग्राम सचिवालय बनाने के लिए लाखों रुपये सरकारी धन खर्च कर दिया गया लेकिन भवन पहली ही वर्षात में टपकने लगा और सरकारी धन की बंदरबांट की पोल खुल गई । मालूम हो कर्मचारियों की सांठगाठ के चलते ठेकेदार ने घटिया सामग्री से पंचायत घर बनवा दिया जो अभी से टपकने लगा है। शासन के निर्देश पर जहाँगीरगंज ब्लाॅक के गांव मदैनिया में वर्ष 2021-22 में पंचायत भवन के निर्माण को करीब 25 लाख रुपये खर्च किया गया पंचायत भवन जून माह में बनकर तैयार हो गया। बरसात शुरू हुई तो पंचायत घर में किए गए घटिया सामग्री में इस्तेमाल सामग्री की पोल खुल गई बरसात होने परछत से पानी टपकता रहता है। गाँव के ग्रामीणों ने खंडविकास अधिकारी जहाँगीरगंज व एडीओ पंचायत योगेंद्र प्रताप सिंह से शिकायत की है ग्रामीणों का कहना है कि मामले में जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: वरिष्ठ पत्रकार संदीप बाजवा ऊधम सिंह नगर का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया,

Thu Aug 25 , 2022
रूद्रपुर भारतीय पत्रकार संघ (AIJ) के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जोशी ने रूद्रपुर के वरिष्ठ पत्रकार संदीप सिंह बजवा को ऊधम सिंह नगर जिले का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है और आशा व्यक्त की हैं कि नवनियुक्त जिलाध्यक्ष संदीप सिंह बजवा पत्रकारों के हितों के साथ-साथ संगठन को भी मजबूत करने का […]

You May Like

advertisement