नशा मानव जाति के लिए अभिशाप : परिव्राजक।

नशा मानव जाति के लिए अभिशाप : परिव्राजक।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

रतगल गाँव में निकाली 26 वीं पैदल जागरूकता यात्रा।

कुरुक्षेत्र :- आज रतगल गाँव में नशे के विरुद्ध 26 वीं पैदल जागरूकता यात्रा निकाली गई. इस रैली की अध्यक्षता वात्सल्य वाटिका के संत हरिओम दास परिव्राजक और प्रयास की महिला महासचिव रुमन गुप्ता द्वारा की गई। स्वामी हरिओम दास परिव्राजक ने कहा कि वे इस अभियान के माध्यम से जन जन तक यह सन्देश देना चाहते हैं कि नशा मानव जाति के लिए अभिशाप है. शिक्षक एवं प्रयास के उप प्रधान डॉ. भारतेन्दु हरीश ने कहा कि शीघ्र ही लघु नाटिका और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. संस्था के महासचिव प्रोफेसर विवेक शर्मा ने कहा कि जब सभी लोग जागरूक हो जायेगे तब इसका सकारात्मक प्रभाव दिखाई देगा. प्रयास संस्था शाखा कुरुक्षेत्र के कार्यकारी प्रधान और हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि नशे को जड़ से मिटाने के लिए जागरूकता अभियान एक बहुत ही आवश्यक कार्य है ताकि आने वाली पीढ़ियों को सतर्क करके इस भयावाह बुराई से बचाया जा सके. जागरूकता का उद्देश्य बिल्कुल स्पष्ट है कि एक और तो लोगों को जागरूक किया जाए और दूसरी और ऐसे कारोबार में लिप्त लोगों के बारे में जानकारी पता लगाकर उनके विरुद्ध न्यायिक कार्रवाई की जाए. डॉ. वर्मा ने कहा कि हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब का लक्ष्य नशा मुक्त हरियाणा का निर्माण है जिसके लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. वर्तमान में एक परिवार में एक या दो संतान ही होती हैं यदि वे नशे में पड़ जाते हैं तो परिवार की दशा दयनीय हो जाती है. महिला महासचिव रुमन गुप्ता ने कहा कि इस अभियान के लिए अधिक से अधिक महिलाओं को आगे आना चाहिए. इस अवसर पर प्रयास संस्था शाखा कुरुक्षेत्र के कार्यकारी प्रधान एवं हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा, शिक्षक एवं संस्था के उप प्रधान डॉ. भारतेन्दु हरीश, उप प्रधान कर्म चंद, संत राजेंद्र, कुलदीप सिंह, गोरा मान, समाज कल्याण विभाग से एसके धीमान, सलाहाकार सूरज कमल सेठ, कोषाध्यक्ष डॉ. अरुण धीमान, गौरव शर्मा आदि और गाँव के लोगों ने भाग लिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शरीर मे आत्मा का वास देखा नहीं जा सकता, अनुभव किया जा सकता है : कौशिक।

Mon Feb 8 , 2021
शरीर मे आत्मा का वास देखा नहीं जा सकता, अनुभव किया जा सकता है : कौशिक। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161- 91877 कुरुक्षेत्र :- पुष्पे गन्धं तिले तैलं काष्ठेऽग्निं पयसि घृतम।इक्षौ गुडं तथा देहे पश्याऽऽत्मानं विवेकतः॥पुष्प में गंध, तिलों में तेल, लकड़ी में अग्नि, दुग्ध में […]

You May Like

advertisement