बिहार में बीजेपी की प्रचण्ड बहुमत पर बजे ढोल ताशे बटी मिठाईयां

बिहार में बीजेपी की प्रचण्ड बहुमत पर बजे ढोल ताशे बटी मिठाईयां
मेहनगर आजमगढ़
स्थानीय थाना क्षेत्र के मेहनगर बाजार मे भाजपा के कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों ने बिहार मे हुए चुनाव में एनडीए के प्रचंड जीत पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर तथा ढोल तासो के साथ नगर भ्रमण करके खुशियां मनाई ढोल ताशो के साथ कार्यकर्ता थिरकते नजर आए वही भाजपा मण्डल अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा की यह बीजेपी की नही विकास की जीत हैं डबल इंजन सरकार की जीत हैं माननीय देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की जीत हैं।
इस अवसर पर पूर्व विधायक कल्पनाथ पासवान मण्डल महामंत्री डी के सिंह जलभरत सिंह अंजनी सिंह परमहंस सिंह एडवोकेट वीरेंद्र पांडेय दिनेश सिंह तिलसाव अजय पांडेय दिनेश सिंह धरनीपुर जंगबहादुर यादव रूपेश चतुर्वेदी तहसीलदार यादव उदय प्रताप सिंह भाजपा जिला मंत्री हरेंद्र चौहान नंदलाल चौहान एडवोकेट अनिल सिंह प्रगति सिंह मुन्ना धीरज नगर सभासद मंदीप सिंह सहजू मद्धेशिया सुधीर राय हिंदू युवा वाहिनी के अमित सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहें




