नशीली गोलियां गांजा व शराब समेत 7 काबू 1 फरार

नशीली गोलियां गांजा व शराब समेत 7 काबू 1 फरार

मोगा 4 अप्रैल (शालीन शर्मा, जिला संवाददाता, मोगा) –

थाना सदर के सहायक थानेदार बलविन्द्र सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हरमेश निर्देश सिंह निवासी गांव दौलतपुरा उच्चा को काबू करके 300 ग्राम गांजा 12 बोतल नाजायज शराब बरामद की। इसी तरह थाना चडि़क के मुख्य अफसर जयपाल सिंह ने बताया कि गांव सिंघावाला निवासी कीमती लाल को काबू कर उससे 220 नशीली गोलियां बरामद की है इसी तरह थाना सदर के सहायक थानेदार जसविन्द्र सिंह ने बलदेव सिंह निवासी दौलतपुरा नींवा को काबू कर उसे 9 बोतलें शराब ठेका बरामद की है इसी तरह थाना मैहना के सहायक थानेदार नैब सिंह ने जगतार दास निवासी रामूवाला कलां के यहां छापामारी कर 40 लीटर लाहन बरामद की है उक्त मामले में जीवनसिंह को नामजद किया गया है जिसकी गिरफ्तारी अभी बात की है इसी तरह चडि़क के सहायक थानेदार पिप्पल सिंह ने सुक्खा सिंह निवासी गांव झंडेवाला को काबू कर 24 बोतलें शराब ठेका बरामद की है इसी तरह थाना फतेहगढ़ पंजतूर के हवलदार मनजिंदर सिंह ने गश्त के दौरान दिलबाग सिंह निवासी गांव चोटियां को काबू कर उससे 7 बोतलें नाजायज शराब बरामद की है सभी कथित दोषियों के ख़िलाफ़ बनती विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: दर्जाधारी बनना है तो साल्ट उपचुनाव में दिखाना होगा दमखम, हर गतिविधियों पर रहेगी सरकार और सगठन की नजर

Sun Apr 4 , 2021
उत्तराखंड: दर्जाधारी बनना है तो साल्ट उपचुनाव में दिखाना होगा दमखम, हर गतिविधियों पर रहेगी सरकार और सगठन की नजर,प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक उत्तराखंड में त्रिवेंद्र राज के दायित्वधारियों को कुर्सी से हटाने के बाद उन चेहरों की वापसी हो सकती है जो सल्ट विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी के […]

You May Like

advertisement