आज़मगढ़:शक की वजह से मंगेतर ने की होने वाली पत्नी की हत्या। अतरौलिया पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभियुक्त को किया गिरफ्तार, चाकू व मोटरसाइकिल बरामद

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट ‘ अतरौलिया आजमगढ़ अतरौलिया थाना क्षेत्र के गोपालीपट्टी में मंगेतर की चाकू से गले पर वार करके हत्या करने वाला मंगेतर अतरौलिया पुलिस की सक्रियता से 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया, और घटना में प्रयुक्त चाकू व मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई । बता दे कि 4 अगस्त 2021 को पूजा पत्नी अमित कुमार निवासी पुरखीपुर थाना अतरौलिया द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी गई कि मेरी ननद खुशबू की शादी देवानंद उर्फ गोलू पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी धनेज पांडे पड़ौली थाना अहिरौला से तय थी। तिलक का कार्यक्रम हो गया था। देवानंद द्वारा मुझे फोन करके शाहपुर बाजार में बुलाया गया था तथा पूजा उसकी ननद खुशबू मोटरसाइकिल पर बैठकर गोपालीपट्टी थाना अतरौलिया चले गए थे जहां पर देवानंद द्वारा पूजा को कुछ दूरी पर जाने को कहा गया। उसके बाद देवानंद व खुशबू आपस में बहस करने लगे फिर अचानक देवानंद द्वारा चाकू निकालकर खुशबू के गले में चाकू मार दिया गया व देवानंद मोटरसाइकिल पर बैठकर वहां से फरार हो गया। मैं चिल्लाने लगी पूजा के गले से बहुत ज्यादा खून बह रहा था। राह चलते लोगों की मदद से मैं पूजा को लेकर अस्पताल पहुंची। जहां पर डॉ0 द्वारा पूजा को मृत घोषित कर दिया गया। इस सूचना पर थाना अतरौलिया पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। जरिए मुखबिर सूचना मिली कि मुकदमा अपराध संख्या 120/21 धारा 302 IPC से संबंधित अभियुक्त देवानंद उर्फ गोलू आज प्रातः अन्य शहर भागने की फिराक में है। इस सूचना पर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान अभियुक्त के जाने के मार्ग गौरी पुलिया पर पुलिस टीम पहुंची। अचानक पुलिस की गाड़ी देखकर देवानंद सकपका कर मोटरसाइकिल से उतर गया और पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही पकड़ लिया गया। पूछने पर उसने अपना नाम देवानंद उर्फ गोलू पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी धनेजपांडे पड़ौली थाना अहिरौला उम्र 21 वर्ष बताया। मोटरसाइकिल जिसकी नंबर प्लेट पर UP62 M 7464 अंकित था। जिसके बारे में अभियुक्त ने बताया कि यह वही मोटरसाइकिल है जिसे 4 अगस्त 2021 को लेकर गोपालीपट्टी गया था और घटना को अंजाम दे कर इसी मोटरसाइकिल से वहां से भाग गया था। बरामद मोटरसाइकिल को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया तथा अभियुक्त से आला क़त्ल के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की गई तो स्वयं घटनास्थल पर चलकर देने की बात कहा। अभियुक्त को लेकर घटनास्थल पर आकर आला कत्ल की बरामदगी की गई। गिरफ्तार अभियुक्त बता रहा है कि मेरी शादी खुशबू के साथ तय हुई थी फोन के जरिए बात करने पर मुझे शक हुआ कि खुशबू किसी और से भी बात करती है इसी बात को लेकर खुशबू को ग्राम गोपालीपट्टी के पास मिलने के लिए बुलाया था जहां बातों-बातों में बहस होने लगी और मैंने गुस्से में आकर चाकू से खुशबू पर हमला कर दिया और वहां से भाग गया। ‘ वी वी न्यूज़ तहसील संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट

                                                                                                                                                                   

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रुद्रपुर उत्तराखंड:निलंबन के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे रोडवेज कर्मी

Sat Aug 7 , 2021
रुद्रपुर: निलंबन के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे रोडवेज कर्मियों की भूख हड़ताल वरिष्ठ भाजपा नेता एवं देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष विकास शर्मा का आश्वासन पर समाप्त हो गया। विकास शर्मा और एसडीएम विशाल मिश्रा ने जूस पिला कर दोनों दारा सिंह, रूप सिंह कर्मचारियो की भूख हड़ताल समाप्त […]

You May Like

Breaking News

advertisement