उतराखंड: कुट्ट के आटे के पकवान खाने से 100 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार, प्रशासन में मचा हड़कंप,

हरिद्वार: पहले नवरात्र के दिन कुट्टू के आटे के पकवान खाने से करीब 100 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। सूचना पर प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है। ये लोग हरिद्वार के कांगड़ी, गाजीवाली, श्यामपुर, और भूपतवाला के रहने वाले हैं। जिला अस्पताल और मेला अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है। वहीं, खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यशैली सवालों के घेरे में है। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने कहा कि घटना के कारणों की जांच कराई जा रही है। इस मामलो में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

नवरात्र के पहले दिन कुट्टू का आटा खाने से श्यामपुर क्षेत्र में 21 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। आनन-फानन में परिजन उन्हें कांगड़ी स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां से छह की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। खाद्य विभाग ने कुट्टू के आटे के सैंपल ले लिए हैं। सूचना मिलने के बाद श्यामपुर पुलिस भी उन दुकानदारों से पूछताछ कर रही है जहां से कुट्टू का आटा खरीदा गया था।

नवरात्रि में अधिकांश लोग व्रत रखते हैं। और फलाहार का सेवन करते हैं। जिसमें मुख्यतः कुट्टू के आटे का सेवन किया जाता है। ऐसे में मिलावट खोर और सक्रिय हो जाते हैं। शनिवार को नवरात्र का पहला व्रत तोड़ने के बाद कई लोग ने कुट्टू के आटे का सेवन किया, जिससे श्यामपुर क्षेत्र में ही करीब 21 लोग फ़ूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। आनन-फानन में परिजन उन्हें कांगड़ी स्थित निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्‍सकों ने छह की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहां उनकी हालत अभी भी स्थिर बनी हुई है। वहीं अन्य का कांगड़ी स्थित अस्पताल में इलाज चल रहा है। देर रात से लेकर रविवार करीब 11 बजे तक भी फूड प्वाइजनिंग के मरीजों के आने का सिलसिला लगातार जारी था।

वहीं मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. खगेंद्र का कहना है कि हरिद्वार के श्यामपुर सहित रोशनाबाद और ब्रह्मपुरी में भी कई लोग फ़ूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं। ऐसे सभी दुकानदारों के कुट्टू के आटे के सैंपल लिए जा रहे हैं। उन्होंने ऐसे सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी ग्रामीण क्षेत्र में फूड प्वाइजनिंग के शिकार हैं वह जिला अस्पताल आकर अपना इलाज करा सकते हैं। वहीं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरएस पाल ने बताया कि सभी के सैंपल लिए जा रहे हैं रिपोर्ट आने के बाद गड़बड़ी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: पूर्व प्रशासनिक अधिकारी की हत्या,

Sun Apr 3 , 2022
देहरादून: देहरादून में वन विभाग से सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। बुजुर्ग का शव उनके निर्माणाधीन मकान में मिला। शव देखकर लग रहा है कि उनकी हत्या करीब दो दिन पहले की गई है। उनका गला बैग के फीते से घोटा गया था, जो गले में […]

You May Like

advertisement