जागरूकता के अभाव के कारण भारतीयों में क्रोनिक किडनी रोग के मामले बढ़ रहे हैं : डा. योगेश छाबड़ा

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877

संतुलित आहार, व नियमित व्यायाम, सैर से रह सकते हैं स्वास्थ्य।

हिसार :- क्रोनिक किडनी डिजीज (सीकेडी) के कारण किडनी खराब होने के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों में इससे जुड़ी जानकारी का होना बहुत जरूरी है मैक्स हॉस्पिटल, शालीमार बाग ने आज इससे जुड़ा एक जन जागरूकता सत्र का आयोजन किया।
मैक्स हॉस्पिटल, शालीमार बाग के नेफ्रोलॉजी एवं किडनी ट्रांसप्लांट मेडिसिन के प्रमुख कंसल्टेंट डॉ. मनोज अरोड़ा, मैक्स हॉस्पिटल के ही सीनियर कंसल्टेंट डॉ. योगेश छाबड़ा, व यूरोलॉजी एंड किडनी ट्रांसप्लांट के निदेशक और सर्जन डॉ. वाहिद ज़मान बताते हैं कि पिछले एक दशक में सीकेडी से पीड़ित मरीजों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है और यह लगातार तेजी से बढ़ रही है। भारत में किडनी रोग बढ़ने वाले कारकों में डायबिटीज और हाइपरटेंशन प्रमुख वजह है जिस कारण सीकेडी के 60 फीसदी से ज्यादा मामले बढ़े हैं और जिस खतरनाक तेजी से यह बढ़ रहा है उससे लगता है कि इन मामलों का विस्तार और तेजी से होगा।
किडनी खराब होना या क्रोनिक किडनी डिजीज (सीकेडी) एक प्रगतिशील रोग है जो रक्त से अपशिष्ट और विषाक्त पदार्थों को छानने में किडनी असमर्थ रहने के कुछ समय बाद इस स्थिति तक पहुंच जाती है।
हालांकि इस स्थिति तक पहुँचने से पूर्व अगर हम प्रतिदिन संतुलित आहार, व नियमित व्यायाम, 30 से 45 मिंट की सैर करेंगे तो स्वास्थ्य जीवन व्यतीत कर सकेंगे। इस के अलावा धूम्रपान व मदिरापान का भी हमें विशेष ध्यान रखना होगा। इसी के साथ साथ नियमित जांच करवाते रहना चाहिए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: सीएम धामी ने गर्वनर को सौपा अपना इस्तीफा!

Fri Mar 11 , 2022
देहरादून: उत्तराखंड से बड़ी खबर, सीएम धामी ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। सीएम धामी कुछ ही देर पहले सचिवालय से राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा। सीएम धामी ने कहा कि मुख्यमंत्री पद के साथ मंत्रिमंडल का राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है। आपको बता […]

You May Like

Breaking News

advertisement