जालौन:जालौन में बारिश ना होने के कारण किसानों की मुसीबतें कम नही हो पा रही

“जालौन में बारिश ना होने के कारण किसानों की मुसीबतें कम नही हो पा रही हैं खरीफ सीजन में अच्छे मानसून की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन इस बार मानसून ने फिर से गच्चा दे दिया किसान परेशान हो गए क्योंकि फसलों की बुवाई का समय निकलने वाला है बारिश ना होने के कारण खरीफ की फसल की बुवाई ना के बराबर ही हुई है कुछ किसानों ने जैसे तैसे फसल की बुवाई कर भी दी थी तो वह भी  पानी के अभाव में सूखने लगी है किसानों का कहना है आषाढ़ का महीना चल रहा है इस महीने में बारिश होना जरूरी है लेकिन पता नहीं इस बार बारिश क्यों नहीं हो रही है जिससे हम लोग अपने खेतों में कोई भी फसलों की बुवाई नहीं कर पा रहे क्योंकि वातावरण में इतनी गर्मी है की फसल की बुवाई कर भी दी जाए तो वह अंकुरित नहीं होगी नहर और तालाब भी सूखे पड़े उन से भी सिंचाई करना संभव नहीं है ऊपर वाला भी पता नहीं किसानों की कितनी परीक्षा लेगा”

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:नमस्कार न करने को लेकर गांव के ठाकुर समाज के युवक ने बेरहमी से मारपीट कर किया घायल

Tue Jul 6 , 2021
“उरई- कालपी कोतवाली के ग्राम सरसेला में घर के बाहर वैठे दलित युवक व उसकी दो पुत्रियों की नमस्कार न करने को लेकर गांव के ठाकुर समाज के युवक की बेरहमी से बुरी तरह मारपीट कर दी । बाद में कुल्हाड़ी से काट कर जाने ने मारने धमकी भी देकर […]

You May Like

advertisement