कन्नौज:सुविधा शुल्क ना होने के कारण गरीब परिवार सरकार की योजनाओं से वंचित , मजदूरी के,बल पर पल रहे बच्चे

सुविधा शुल्क ना होने के कारण गरीब परिवार सरकार की योजनाओं से वंचित , मजदूरी के,बल पर पल रहे बच्चे

✍️ रिपोर्टर
कन्नौज । जनपद ब्लाक तालग्राम क्षेत्र के ग्राम पंचायत बारगाँव मे प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना का लाभ न मिल पाने के कारण एक ऐसा परिवार है जिसको ना रहने के लिए कोई पक्का मकान है और ना अपने बच्चों को पालने के लिए कोई खेत है । जिससे युवक कृषि कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर सके । गरीब परिवार मेहनत मजदूरी कर गुजर बसर कर रहा है । कि उसको अपना परिवार पालने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार की गुजर बसर कर रहे हैं । राजेश कुमार का कहना है कि ना ही हमें प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना और ना ही मुख्यमंत्री आवास योजना का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है । जब वह इसकी शिकायत ग्राम विकास अधिकारी से करते हैं तो ग्राम विकास अधिकारी कहते हैं हम आपको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ तो दिलवा देंगे लेकिन आपको कुछ हमें भी देना पड़ेगा । तभी आप को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल पाएगा । लेकिन लाभार्थी का कहना है कि अगर हमारे पास कुछ होता तो हम खुद अपना मकान पक्का बनवा लेते तो आप से नहीं कहते । परिवार कच्चे मकान में ही रहकर गुजर बसर कर रहे हैं । सुविधा शुल्क ना देने की वजह से आवास योजना से वंचित रह गए हैं ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:अमीरों पर रहम गरीबों पर सितम है सरकार की नीति : इमरोज़ अहमद

Tue Oct 5 , 2021
अमीरों पर रहम गरीबों पर सितम है सरकार की नीति : इमरोज़ अहमद✍️, जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदीकन्नौज । सपा नेता इमरोज़ अहमद ने बताया कि जो घटना है उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई है वह बहुत दुःखद है । एक तो किसान इस सरकार में परेशान हैं […]

You May Like

Breaking News

advertisement