उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के अमेठी मिस्ररोली तथा अन्य स्टेशनों पर रेल लाइन दोहरीकरण के कार्य हेतु नान इंटरलॉकिंग के चलते निम्नलिखित गाड़ियों अस्थाई रूप से नियमानुसार प्रभावित रहेगी:दीपक कुमार मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

फिरोजपुर दिनांक 24.03.2022 कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता

लखनऊ मंडल के अमेठी-मिसरौली-अंतु स्‍टेशनों पर रेल लाइन दोहरीकरण हेतु नॉन इंटरलॉकिंग के कारण रेलगाडियॉं निरस्‍त/आंशिक रूप से निरस्‍त/मार्ग परिवर्तन
सर्व संबंधित को सूचित किया जाता है कि उत्‍तर रेलवे के लखनऊ मंडल के अमेठी, मिसरौली तथा अंतु स्‍टेशनों पर रेल लाइन दोहरीकरण के कार्य हेतु नॉन इंटर लॉकिंग के चलते निम्‍नलिखित रेलगाडियॉं अस्‍थाई रूप से निम्‍नानुसार प्रभावित रहेगी:-
रेलगाडि़यां निरस्‍त
दिनांक 27.03.2022 से 02.04.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14203/14204 वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी इंटर सिटी एक्‍सप्रेस रद्द रहेगी ।
दिनांक 28.03.2022 से 02.04.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14219/14220 वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी इंटर सिटी एक्‍सप्रेस रद्द रहेगी ।
आंशिक रूप से निरस्‍त रेलगाडि़यॉं
दिनांक 27.03.2022, 29.03.2022 तथा 01.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12183 भोपाल-प्रतापगढ़ एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा रायबरेली पर समाप्‍त करेगी । दिनांक 28.03.2022, 30.03.2022 तथा 02.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12184 प्रतापगढ़-भोपाल एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा रायबरेली से प्रारम्‍भ करेगी । 12183/12184 रायबरेली तथा प्रतापगढ के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी ।
रेलगाडि़यों का मार्ग परिवर्तन
दिनांक 26.03.2022 से 01.04.2022 तक यात्रा करने वाली 13005 हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल बारास्‍ता जंघई-फाफामऊ-ऊँचाहार-रायबरेली होकर जायेगी ।
दिनांक 26.03.2022 से 01.04.2022 तक यात्रा करने वाली 13006 अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल बारास्‍ता रायबरेली-ऊँचाहार-फाफामऊ-जंघई होकर जायेगी ।
दिनांक 27.03.2022 से 02.04.2022 तक यात्रा करने वाली 14265 वाराणसी-देहरादून जनता एक्‍सप्रेस बारास्‍ता बरास्‍ता जंघई-फाफामऊ-ऊँचाहार-रायबरेली होकर जायेगी ।
दिनांक 26.03.2022 से 01.04.2022 तक यात्रा करने वाली 14266 देहरादून-वाराणसी जनता एक्‍सप्रेस बारास्‍ता रायबरेली-ऊँचाहर-फाफामऊ-जंघई होकर जायेगी ।
दिनांक 29.03.2022 तथा 02.04.2022 को यात्रा करने वाली 12355 पटना-जम्‍मूतवी अर्चना एक्‍सप्रेस बारास्‍ता वाराणसी-अयोध्‍या छावनी-लखनऊ होकर जायेगी ।
दिनांक 27.03.2022 तथा 30.03.2022 को यात्रा करने वाली 12356 जम्‍मूतवी-पटना अर्चना एक्‍सप्रेस बारास्‍ता लखनऊ-अयोध्‍या छावनी-वाराणसी होकर जायेगी ।
दिनांक 27.03.2022,29.03.2022 तथा 01.04.2022 को यात्रा करने वाली 12875 पुरी-आंनद विहार टर्मिनल नीलाचल एक्‍सप्रेस बारास्‍ता जंघई-फाफामऊ-प्रयागराज जं0-कानपुर सेंट्रल होकर जायेगी ।
दिनांक 28.03.2022 को यात्रा करने वाली 22683 यशवंतपुर-लखनऊ एक्‍सप्रेस बारास्‍ता फाफामऊ-ऊँचाहार-रायबरेली-लखनऊ होकर जायेगी

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:दो कांडों में वांछित अपराधियों को पुलिस ने भेजा जेल

Fri Mar 25 , 2022
दो कांडों में वांछित अपराधियों को पुलिस ने भेजा जेल सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो कांडो के उद्भेदन में सदर पुलिस को बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एसके सरोज ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि वर्ष 2021 में सबा प्लाई फैक्ट्री के मैनेजर से […]

You May Like

advertisement