बिहार:गरीबी और पति की बेवफाई से माँ ने अपने बच्चे को किया चाइल्ड लाइन के हवाले,ममता और संवेदना मजबूरी की भट्टी में दफन,प्रसव के लिए भर्ती पुनिया देवी ने विवश होकर बच्ची को किया चाइल्ड लाइन के हवाले ,बच्चे कों पालने में थी असमर्थ ,कटिहार के फलका प्रखंड की घटना

संवाददाता अमर कुमार गुप्ता

आखिर एक माँ की ममता गरीबी और मजबूरी के कारण ममता की भट्टी में दफन हो गईं,मामला कटिहार के फलका प्रखंड के बरेठा पंचायत का है जहाँ एक मजबूर मां फलका पीएचसी में प्रसव के लिए आई लेकिन बच्चे को जन्म देने के बाद बच्चे को अस्पताल में छोर चली गई,बाद में जब पता किया गया तो महिला ने जो दास्तान सुनाई उसको सुनकर किसी का भी कलेजा पसीज जाएगा ,मां पुनिया देवी ने बताया उसका पति उसे छोड़कर चला गया उसके पहले भी दो बच्चे है ऐसे में आर्थिक तंगी या यूं कह ले गरीबी के कारण वो बच्चे को पालने में असमर्थ बताई ,न ही उसका राशन कार्ड है न ही कमाई का कोई जरिया ,आखिरकार उसने मजबूरी में अपने कलेजे के टुकड़े को अस्पताल में रख फरार हो गयी,बाद में अस्पताल कर्मी ने थाने और चाइल्ड हेल्पलाइन की मदद से पुनिया देवी की सहमति से बच्चे को चाइल्ड हेल्पलाइन के हवाले कर दिया लेकिन आज भी जहा हम अपने आप को हर क्षेत्र में विकसित होने का दावा करते है ऐसे में ये मामला यह बताने के लिए काफी है विकास के दावे की जमीनी हकीकत क्या है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोरोना काल में जन सेवा करने पर मिला मान-सम्मान

Fri Jul 23 , 2021
संवाददाता-विक्रम कुमार कोरोना काल में प्रखंड के हर पंचायत में जाकर लोगों के प्रति अच्छी सेवा भावना को दर्शाने को लेकर शिक्षक संघ के प्रमंडलीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद सिंह ने फूलों का गुलदस्ता प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ताती को भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह ने […]

You May Like

Breaking News

advertisement