कन्नौज:गौशालाओं के अभाव में काल के गाल में समा रही गोवंश

कन्नौज
गौशालाओं के अभाव में काल के गाल में समा रही गोवंश
जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी
कन्नौज / तालग्राम क्षेत्र के ग्राम पंचायत बारगाँव के ग्राम भवनियांपुर 2 दिनों से एक गाय और एक बछड़ा मृत अवस्था में पड़े हुए हैं l योगी सरकार में आवारा अन्ना पशुओं का हाल बेहाल है l आवारा अन्ना पशुओं की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है l उनके शरीर को नोच नोच कर कुत्ते अपना निवाला बना रहे है l जब इसकी सूचना ग्राम विकास अधिकारी बरनाम सिंह से की तो उन्होंने कहा कि अभी हम प्रधान जी से बात कर रहे हैं l लेकिन 2 दिन हो गए अभी तक मृत पड़े दोनों जानवरों को शरीर को कुत्ते नोच नोच कर ले जा रहे हैं l अभी तक किसी के द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई l उनके शरीर से बदबू आने लगी l वहीं क्षेत्र में बीमारियां फैलने का खतरा मंडरा रहा है l कुछ ग्रामीणों द्वारा बताया गया की पूर्व प्रधान के द्वारा गौशाला का निर्माण कराया गया था l लेकिन पूर्व प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी के मिलीभगत से गौशाला का कार्य पूर्ण नहीं हो सका l जब वर्तमान प्रधान ने पूर्व प्रधान से कहा कि आपने गौशाला का कार्य पूर्ण क्यों नहीं कराया l तो पूर्व प्रधान की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया l ग्रामीणों का यह भी कहना है कि हमारे ग्राम विकास अधिकारी भ्रष्ट हैं l कि हमारी ग्राम पंचायत में एक गौशाला नहीं बनवा सके l तो यह हमारे ग्राम पंचायत में क्या विकास कार्य करवाएंगे l जबकि पूर्व प्रधान के द्वारा गौशाला की तरफ चारों ओर बाउंड्री करवा दी गई है l चारों तरफ मिट्टी की बाउंड्री बनवा कर छोड़ दी l जब हमारी ग्राम पंचायत में गौशाला ही नहीं है तो आए दिन गायों और बछड़ों की मृत होती रहेगी l जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा यह निर्देश दिया गया था कि हर एक ग्राम पंचायत में एक गौशाला पूर्ण रूप से होना चाहिए l लेकिन ग्राम पंचायत बारगाँव के पूर्व प्रधान बा ग्राम विकास अधिकारी के मिलीभगत से ग्राम पंचायत, बारगाँव मैं गौशाला नहीं बनवाया गया l जिसके कारण आए दिन गायों की मृत होती रहती है l इसके जिम्मेदार ग्राम विकास अधिकारी और पूर्व प्रधान है l जबकि ग्रामीणों ने ग्राम विकास अधिकारी की कई बार शिकायत भी की लेकिन उच्च अधिकारियों के द्वारा अभी तक ग्राम विकास अधिकारी पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:भूमाफिया विक्की बवाल के फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा, विहार सरकार की भूम पर किया दावा। अंचल कर्मी है सवालों के घेरे में

Wed Jul 21 , 2021
एम एन बादल पूर्णिया जिले में भू विवाद का मामला जहां लगातार गहराता जा रहा है। वहीं भूमाफिया के फर्जीवाड़े का एक के बाद एक खुलासा भी होता जा रहा है। पंद्रह जुलाई को मरंगा निवासी सुरेंद्र कुमार सिंह ने जिलाधिकारी राहुल कुमार को लिखित आवेदन देकर पूरे फर्जी मामले […]

You May Like

Breaking News

advertisement