बरेली: पुलिस की सक्रियता के चलते विद्यालय में चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार

पुलिस की सक्रियता के चलते विद्यालय में चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार

10 दिन पहले महेशपुर ठाकुरान के प्राथमिक विद्यालय में हुई थी चोरी

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : थाना सुभाष नगर के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय महेशपुर ठाकुरान में कुछ दिन पहले कुछ अज्ञात चोरों ने स्मार्ट क्लास के ताले तोड़कर स्मार्ट क्लास में लगी एल०इ०डी० टीवी, साउंड सिस्टम चोरी कर फरार हो गए थे। यह घटना विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसमें दो नकाबपोश चोरी करते हुए साफ दिखाई दे रहे थे। अगले दिन सुबह जब विद्यालय खुला तब प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने यह नजारा देखा। उन्होंने तत्काल विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तब उन्हें उसमें दो नकाबपोश चोरी करते हुए दिखाई दे रहे थे। जिसकी सूचना प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने थाना सुभाष नगर पुलिस को लिखित तहरीर के रूप में दी थी।
पुलिस की सक्रियता के चलते विद्यालय से चोरी की घटना का खुलासा हो गया है पकड़े हुए चोर पास के गांव अंगूरी टांडा के पंखीया गिरोह से ताल्लुक रखते हैं जिनके नाम खुर्शीद सोनू और अलिया बताये जा रहे हैं। जिन से चोरी किया हुआ सामान बरामद कर लिया गया है। प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह व उनकी टीम के दिनेश राणा, असलम, बलराम को धन्यवाद ज्ञापित किया। वंही संजय कुमार ने इस घटना में विशेष सहयोग के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल व भाजपा नेता प्रशांत पटेल प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष एवम मांडलिक मंत्री का आभार जताया। जिन्होंने इस घटना का पूरा संज्ञान लिया, और लगातार इस घटना को लेकर अधिकारियों से बात करते रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: घर में घुसकर पुरानी रंजिश के चलते महिला की लात - घूसों से की पिटाई मुकदमा दर्ज

Wed Nov 8 , 2023
घर में घुसकर पुरानी रंजिश के चलते महिला की लात – घूसों से की पिटाई मुकदमा दर्ज दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : सीबीगंज महेशपुर की एक महिला को अकेला दरबाजे पर खड़े देख कर गाँव की ही एक अन्य महिला व उसके परिवार के तीन व्यक्तियों ने उसके साथ पुरानी […]

You May Like

advertisement