बिजली तार टूटने से चिंगारी बनी शोला, किसानों के अरमान पर फिरा पानी, फसल जलकर राख

नादेमउ कन्नौज

बिजली तार टूटने से चिंगारी बनी शोला, किसानों के अरमान पर फिरा पानी, फसल जलकर राख

नादेमउ क्षेत्र के गांव रामपुर में बिजली का तार टूटने से गेहूं की खड़ी फसल में आग लगने से करीब 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई l सुनील पुत्र राम सिंह के खेतों में लगी आग गांव के ही लोगों ने बताया कि सुनील अपनी रिश्तेदारी में गए थे l तभी सुबह 11:00 बजे बिजली का तार अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से टूट गया l जिससे खेतों में चिंगारी होने से आग लग गई l आग की सूचना लगते ही गांव के काफी लोग मौके पर एकत्रित हो गए और आग को बुझाने लगे l आग की लपटों को बढ़ता देख ग्रामीणों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड की दमकल को भी बुला लिया l लेकिन दमकल के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया l तब तक करीब 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई थी l सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची ग्रामीणों व पुलिस की मदद से बिजली के अधिकारियों को से वार्ता की गई l तिर्वा उप जिलाधिकारी से वार्ता की तो उन्होंने उच्च तुरंत एक्शन लेते हुए उच्च अधिकारियों से बात की वही ग्रामवासी सुनील को मुआवजा दिलवाने पर अड़े हैं। आग की सूचना तालग्राम एसडीओ को दी गई उन्होंने तुरंत ही लाइन बंद करने के आदेश दिए ब लाइन बंद की गई l तब तक किसान की फसल जलकर राख हो चुकी l किसान के अरमानों पर पानी कर चुका था l गांव के लोगों की मदद से लगी आग पर काबू पाया गया l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री क्षेत्रपाल नगर खेड़ा धार्मिक स्थल पर कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन।

Wed Mar 31 , 2021
श्री क्षेत्रपाल नगर खेड़ा धार्मिक स्थल पर कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161- 91877 पिहोवा:- बुधवार दिनांक 31, मार्च 2021 को श्री क्षेत्रपाल सेवा समिति पिहोवा व सीएचसी हस्पताल पिहोवा द्वारा कोविड-19 टीकाकरण कैंप लगाया गया, जिसमें 45 वर्ष से […]

You May Like

advertisement