बरेली: महिला इंस्पेक्टर की दबंगई से पड़ोसी परेशान, बच्चों का पार्क में खेलना हुआ मुश्किल

महिला इंस्पेक्टर की दबंगई से पड़ोसी परेशान, बच्चों का पार्क में खेलना हुआ मुश्किल

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : थाना सुभाष नगर क्षेत्र का है जहां थाना सुभाष नगर के करगैना चौकी क्षेत्र में एक इंस्पेक्टर महिला पुलिसकर्मी द्वारा वर्दी तथा अपने वकील पति की धौंस दिखाकर कॉलोनी के पार्क में बच्चों के खेलने पर लगा दी है रोक ।बरेली सिटी एनक्लेव कॉलोनी बदायूं रोड सुभाष नगर बरेली की रहने वाली महिला इंस्पेक्टर गीता कुमारी गर्मी में कॉलोनी के पार्क मैं बच्चों का खेलना प्रतिबंधित कर दिया है ।बताते चलें गीता कुमारी सतर्कता विभाग उत्तर प्रदेश पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं ।उनके पति एक वकील है ।उनके मकान के बराबर में कॉलोनी द्वारा निर्मित एक छोटा सा पार्क है । जिसमें शाम को छोटे-छोटे बच्चे खेलने आते हैं । उसी समय गीता कुमारी अपने पति के साथ 12 पड़ोसियों को लेकर कुर्सी डालकर पार्क में बैठ जाती है ।और वहां खेलने आने वाले बच्चों के साथ अभद्रता और भद्दी भद्दी गालियां देती है ।और उनसे कुछ पूछने पर अपने पद तथा वकील पति की धमकी देकर मुकदमा करा कर जेल में सडाने की धमकियां भी देती है ।इतना ही नहीं महिला इंस्पेक्टर कॉलोनी में पार्क के सामने से निकलने वाले वाहनों को भी अपनी दबंगई का शिकार बनाती है ।पीड़ित पक्ष ने इसकी शिकायत करगैना चौकी पर बाताई थाना सुभाषनगर थाने को भी कर दी है ।उधर से आश्वासन तो मिला मगर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। कॉलोनी के बच्चों में मैडम को लेकर काफी डर बैठ गया है । जिसकी शिकायत स्वयं बच्चों ने स्वयं मीडिया कर्मियों के समक्ष की । कथा इतनी भयंकर गर्मी में स्कूलों की छुट्टियों में शाम को पार्क में खेलने पर पाबंदी को लेकर बच्चों में रोष व्याप्त है बच्चे मैडम को लेकर डरे सहमे हुए हैं ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: दैनिक योगाभ्यास ही स्वस्थ शरीर की कुंजी" राजकीय बालिका इंटर कॉलेज

Sat Jun 17 , 2023
“दैनिक योगाभ्यास ही स्वस्थ शरीर की कुंजी” राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : योग शिविर का संचालन किया जा रहा है जिसमें छात्राओं को योगाभ्यास के साथ-साथ अपनी दिनचर्या को सुधारने के लिए उपाय बताए जा रहे हैं , भोजन में ताजे फलों तथा हरी सब्जियों को […]

You May Like

Breaking News

advertisement