हाइवे निमार्ण के कर्मचारियों की दबंगई से लोगो मे काफी आक्रोश ,,कर्मचारियों ने ब्यापारी को पीटे

हाइवे निमार्ण के कर्मचारियों की दबंगई से लोगो मे काफी आक्रोश ,,कर्मचारियों ने ब्यापारी को पीटे
अतरौलिया से संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
अतरौलिया आजमगढ़ मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट गोरखपुर इलाहाबाद लिंक एक्सप्रेस वे की निर्माण की कार्यदाई संस्था के कर्मचारी अपना काम करने में कम और दबंगई करने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं इनके कर्मचारी इतना बेलगाम हो चुके हैं कि जब इनका मूड बन रहा है तब किसानों की फसल बर्बाद कर दे रहे हैं।
जब इनका मन बन रहा है किसी व्यापारी को पीट दे रहे हैं जब इनका मन बन रहा है किसी चट्टी चौराहे पर अपनी गाड़ी बेहिसाब खड़ा करके जाम लगा दे रहे है।
क्षेत्र के तमाम संपर्क मार्गों पर ओवरलोड गाड़ियां चलाकर कि उन्हें क्षतिग्रस्त कर दे रहे हैं तथा अपनी सुविधा अनुसार यह लोग विद्युत पोल को भी नहीं छोड़ रहे हैं जहां मर्जी वह वहां गाड़ी की पार्किंग कर दे रहे है
मना करने पर यह लोग मार पीट पर आमादा हो जा रहे हैं शरीफ आदमी अपनी इज्जत बचाने के लिए इनके मुंह लगने से कतरा रहा है
बता दे कि मडोहि ग्राम सभा में इनके द्वारा एक ट्रांसफार्मर के पोल को तोड़ दिया गया था जो लगभग 1 महीने तक नहीं लग पाया था बिजली विभाग जब इस पर सख्ती अपनाई तब जाकर के ट्रांसफार्मर का निर्माण हो सका ।नरियाव सिकंदरपुर मार्ग पर मिट्टी खनन के नाम पर ओवरलोड गाड़ियां इस तरह चली कि आज वह पूरा सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुका है
मदियापार के समीप सड़कों पर इनके निर्माण कार्य में प्रयोग की जा रहे वाहनों की कतार इतनी लंबी खड़ी कर दे रहे हैं जिससे आए दिन वहां जाम की स्थिति बनी रहती है ।
जिन चौराहों से होकर इनकी मिट्टी लदी गाड़ियां जाती हैं उन चौराहों पर धूल का आलम यह है कि खाने-पीने से लेकर आम दुकानदार भी धूल मिट्टी से परेशान हैं ।
इतना सब होने के बाद भी प्रशासनिक अमला इनके प्रति पूरी तरह मौन है
इनके कर्मचारियों की मनमानी का आलम यह है कि पूरे क्षेत्र में शाम 5 बजे के बाद यह लोग अपनी निजी वाहनों से घूम रहे होते है अगर इनके मनोरंजन समय में कहीं किसी प्रकार की रुकावट आ रही है तो यह लोग खुली दबंगई करते हुए मार पीट पर उतारू हो जा रहे हैं
गुरु वार की शाम अतरौलिया व्यापार बाजार के प्रतिष्ठित व्यापारी अपने वाहन से डिलीवरी देखकर वापस आ रहा था कतिपय कारणों से व्यापारी के वाहन से गलत दिशा में खड़ी इनके एक स्कॉर्पियो में मामूली सी खरोच आ गई जिसका परिणाम यह हुआ की 8 से 10 की संख्या में हाईवे निर्माण के कर्मचारी व्यापारी की प्रतिष्ठान तक पहुंच गए और प्रतिष्ठान पर कर्मचारियों से मारपीट कर बैठे।
पास पड़ोस के लोग बीच बचाव करके मामला शांत करवाएं तब भी यह लोग हर्जाना के नाम पर ₹15000 व्यापारी से ले ली।
व्यापारी द्वारा मासूमियत दिखाते हुए इनको ₹15000 तो दे दिया मगर यह बात पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई लोगों में इनका आक्रोश इस कदर है कि जिसका नुकसान यह लोग करते हैं क्या उनको भी इस तरह हर्जाना देते हैं आज भी तमाम ऐसे किसान अभी पड़े हैं जिनका फसल जबरदस्ती नुकसान कर दिए है हर्जाना के नाम पर सिर्फ उनका शोषण किया जा रहा है लोगों ने प्रशासन का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराते हुए कहा कि विकास तो ठीक है मगर विकास के नाम पर गुंडई कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।। अतरौलिया आजमगढ़ से वी वी न्यूज संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सपा समर्थित प्रत्याशियों को जिताने पर मंथन । सपा सगड़ी इकाई की हुई बैठक

Fri Apr 9 , 2021
सपा समर्थित प्रत्याशियों को जिताने पर मंथन ।सपा सगड़ी इकाई की हुई बैठक सराय सागर मालतारी से राजेश यादव होंगे प्रत्याशीसगड़ी आजमगढ़। समाजवादी पार्टी की सगड़ी विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक शुक्रवार को कादीपुर स्थित गुड्डू यादव के आवास पर हुई। जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष राम दरस यादव की । […]

You May Like

advertisement