बरेली: किला ओवर ब्रिज तीन माह के लिए बंद होने से किला पुल के नीचे रेलवे क्रासिंग बाली सड़क घंटों रही जाम रहगीर हुए परेशान

किला ओवर ब्रिज तीन माह के लिए बंद होने से किला पुल के नीचे रेलवे क्रासिंग बाली सड़क घंटों रही जाम रहगीर हुए परेशान

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली। किला ओवर ब्रिज की मरम्मत का कार्य जल्द शुरू होने के चलते किला पुल पर बड़े वाहन को बैन करने की बजह से किला पुल के नीचे बाली सड़क पर लम्बा जाम लग रहा है। वहीं प्रशासन ने गुरुवार देर रात पुल पर पूरी तरह से आवागमन बंद कर दिया है। देर रात सीओ यातायात व किला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पुल बंद करवाने की कार्रवाई शुरू की। गुजरात में ओवरब्रिज हादसे के बाद जर्जर किला पुल पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया था। पुल की मरम्मत के लिए शासन स्तर से 4.98 करोड़ रुपये का बजट मिला है। जल्द ही मरम्मत का कार्य शुरू होगा। यही वजह है कि पुल पर गुरुवार रात 1 बजे से आवागमन बंद कर दिया गया है। देर रात किला पुलिस और सीओ यातायात ने पुल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। अभी छोटे वाहन पुल के नीचे से ही निकाले जाएंगे। जाम के हालात बनने पर रूट डायवर्जन पर विचार किया जायेगा । वहीं दिनभर किला रेलवे क्रासिंग बाले रोड़ पर यातायात बड़ गया ।जिसकी वजह से किला पुल के नीचे सड़क घंटों जाम रही । वहीं सड़क जाम होने से वाहनों की लंम्बी लाईन लग गई जिसकी बजह से ट्रेन को भी रूकना पड़ा । और वाहन के रेंग ऱेंग के चलते पैदल चलने बाले राहगीरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: रंजिशन खेत पर गये किसान को मारी गोली रिपोर्ट दर्ज कर जॉच में जुटी थाना पुलिस आरोपियों की तलाश जारी

Fri Jan 6 , 2023
रंजिशन खेत पर गये किसान को मारी गोली रिपोर्ट दर्ज कर जॉच में जुटी थाना पुलिस आरोपियों की तलाश जारी दीपक शर्मा ( संवाददाता) बरेली : गत राञि दिवस को भमौरा थाना क्षेत्र के भरताना गांव का रहने वाला अभिषेक पुत्र रघुनाथ कुमार ने बताया कि वह खेती किसानी करता […]

You May Like

advertisement