जालौन:नाला की खुदाई होने से किसानों के चेहरों पर आयी मुस्कान

कोंच(जालौन)तहसील क्षेत्र के ग्राम शिवनी बुजुर्ग निबासी शिवराज सिंह ग्राम प्रधान चतुर सिंह जगजोत राम कुमार माता प्रसाद चन्द्र प्रकाश आदि किसानों ने दिनांक 7 जून 2021 को उपजिलाधिकारी अशोक कुमार को पत्र के माध्यम से अवगत कराया था कि हमारे ग्राम की आराजी नम्बर एक रकवा 0.142 हे. मौजा शिवनी बुजुर्ग मै नाला की खुदाई न होने पर नहर का पानी भर जाता है जिसके कारण करीब 100 बीघा जमीन जलमग्न होने के कारण 15/20 साल से किसान अपने खेतों में बुबाई नहीं कर पा रहे थे जबकि आराजी में नाला दर्ज है और किसानों ने यह भी इच्छा जाहिर की थी कि हम अपनी फसलों को बचाने के लिए स्वयं अपने खर्चे पर नाला व पुलिया के निर्माण करा लेंगे जिस पर एस डी एम ने तत्काल ही आदेश करते हुए उक्त नाला निर्माण में अपनी सहमति प्रदान कर दी जो दिनांक 16 जून को किसानों व ग्राम प्रधान के सहयोग से नाला खुदाई कर कार्य प्रारम्भ हो गया नाला खुदाई शुरू होते ही किसानों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गयी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:नदीगांव थाने के प्रभारी निरीक्षक आर के सिंह ने कार्यभार संभाला

Wed Jun 16 , 2021
क्षेत्र मे अवैध खनन औऱ जुआ सट्टा नही होने देंगे-आर के सिंह कोंच(जालौन) कोंच सर्किल के थाना नदीगांव के नये प्रभारी निरीक्षक के पद पर रामकरन सिंह ने आज थाने आकर कार्यभार संभाल लिया है एक संक्षिप्त मुलाकात में नये प्रभारी निरीक्षक आर के सिंह ने कहा कि उनके रहते […]

You May Like

advertisement