अयोध्या : बीकापुर राजस्व प्रशासन की लापरवाही के चलते सरकारी संपत्तियों पर जबरिया निर्माण थमने का नहीं ले रहा नाम

अयोध्या,:———-
बीकापुर राजस्व प्रशासन की लापरवाही के चलते सरकारी संपत्तियों पर जबरिया निर्माण थमने का नहीं ले रहा नाम
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
बीकापुर तहसील क्षेत्र के हैदर गंज थाना अंतर्गत भैरोपुर टिकरा गांव में बंजर के खाते में दर्ज गाटा संख्या 197 ख जिसका रकबा 0,526हे , है। जिसमें गांव के ही शेष नारायण प्रेम नारायण राम केतार राम हेत राम सूरत राम रूप पुत्र गण साधु राम के द्वारा लेखपाल किशोरी लाल तथा ग्राम प्रधान की मिलीभगत से अवैध निर्माण करवाया जा रहा है उक्त भूमि गाटा संख्या पर माननीय उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ द्वारा अवैध कब्जा खाली कराने का निर्देश भी है बावजूद उसके भी उक्त गाटा संख्या पर शेष नारायण पुत्र साधु राम के विरुद्ध तत्कालीन लेखपाल एवं तहसीलदार द्वारा प्रोबेशन आफ डैमेज टू पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट 1984 के अंतर्गत थाना कोतवाली हैदर गंज में मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है तथा उक्त गाटा संख्या 197ख पर आयुक्त अयोध्या मंडल द्वारा स्थगन आदेश भी जारी किया गया है। फिर भी स्थानीय पुलिस राजस्व विभाग तथा लेखपाल किशोरी लाल व ग्राम प्रधान की मिलीभगत से उस पर उपरोक्त लोगों को संरक्षण देते हुए निर्माण कार्य करवाया जा रहा है भैरोपुर टिकरा निवासी अर्जुन लाल गौड़ का आरोप है कि उक्त गाटा संख्या पर अवैध निर्माण किया जा रहा है उसे तत्काल हटाया जाए। तथा आरोपियों के विरुद्ध दर्ज मुकदमे के तहत कार्यवाही की जाए। उन्होंने पुनः उप जिलाधिकारी बीकापुर को समस्त कागजात उपलब्ध कराते हुए मांग किया है कि उक्त गाटा संख्या पर हो रहे अवैध निर्माण की शटरिंग आदि हटवा दिया जाए तो उक्त गाटा संख्या 197 ख का रूप परिवर्तित ना हो। इतना सब कुछ होने के बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश में सरकार है उसके बावजूद माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश के बावजूद भ्रष्टाचार की सीमाएं लांघते हुए लेखपाल तथा ग्राम प्रधान व हैदरगंज की पुलिस विपक्षी से मिलकर अवैध निर्माण करवा रही है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। उक्त सरकारी भूमि पर किए जा रहे अवैध कब्जे पर माननीय मुख्यमंत्री का बुलडोजर क्यों नहीं चल रहा है तथा प्रशासन अवैध कब्जे को क्यों खाली नहीं करवा रहा है प्रशासन जानबूझकर आए दिन किसी अनहोनी घटना का इंतजार कर रही है। पीड़ित अर्जुन लाल गौड़ का कहना है कि यदि प्रशासन अवैध कब्जा नहीं हटाता है तो किसी भी अनहोनी से नकारा नहीं जा सकता है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:पड़ोसी युवकों ने महिला को बुरी नियत से दबोचा फाड़े कपड़े

Sat Apr 2 , 2022
कार्यवाही न होने पर महिला ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की सौरिख कन्नौज शाम के समय पड़ोस के दबंग युवकों ने घर में घुसकर महिला को अकेला पाकर बुरी नियत से दबोच लिया और जोर जबरदस्ती कर कपड़े फाड़ दिए।महिला के विरोध करने पर दबंग युवकों ने मारपीट […]

You May Like

Breaking News

advertisement