बिहार:सरकार की लापरवाही से किसान को नही मिल पा रहा है खाद ,,,,,,,,, पूर्व विधायक जाकिर अनवर

,सरकार की लापरवाही से किसान को नही मिल पा रहा है खाद ,,,,,,,,, पूर्व विधायक जाकिर अनवर

खेती के लिए दर दर भटक रहे हैं अन्नदाता ,सरकार बनी है मौन।

कैप्शन ,जाकिर अनवर पुर्व विधायक

अररिया संवाददाता

केंद्र और राज्य सरकार की लापरवाही और गैर जिम्मेदारी के कारण किसान को खाद नही मिल पा रहा है। खेती के समय खाद नही मिलने के कारण अन्नदाता किसान दर दर भटक रहे हैं।लेकिन सरकार इस ज्वलंत समस्या को लेकर गंभीर नही है।ये बातें अररिया और फ़ारबिसगंज के पूर्व विधायक कोंग्रेसी नेता जाकिर अनवर ने कही।उन्होंने कहा की अभी रबी फसल की खेती का समय है ऐसे में किसान को खाद उपलब्ध नही कराया जाना सरकार की विफलता को दर्शाता है।जाकिर अनवर ने कहा कि खाद प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है लेकिन सरकार द्वारा खाद का कृतिम अभाव दिखाकर अन्नदाता किसान को परेशान कर रही है।बिचौलिया और दलाल द्वारा बड़े पैमाने पर खाद का स्टॉक कर ऊंचे मूल्यों पर बेचने की तैयारी हो रही है।उन्होंने प्रशासन से अवैद्य रूप से खाद स्टॉकिस्ट के ठिकानों पर छापा मारी कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की मांग की है।उन्होंने कहा कि कृषि विभाग पूरी तरह बिचौलिया और दलाल के गिरफ्त में है।अगर समय रहते किसान भाइयों को खाद बीज नही मिला तो खेती उनकी पूरी तरह चौपट हो जाएगी।जाकिर ने कहा भारत किसानों का देश है।जो किसान देश की एक सौ चालीस करोड़ लोगों के लिए अनाज का उपज करते हैं उन्हें अगर खाद बीज के लिए भटकना पड़े इससे बुरा हाल और क्या हो सकता है।पूर्व विधायक जाकिर अनवर ने कहा कि आज कृषि विभाग में सरकार ने कृषि कर्मी की बहाली कर लंबी फौज खड़ी कर ली है लेकिन जिस किसान की  सुविधा के लिए इतनी बहाली हुई है आज वही किसान बेहाल और परेशान है।उन्होंने सरकार और प्रशासन से अविलंब किसान को खाद बीज उपलब्ध कराने की मांग की है।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अविलंब किसान की समस्या का समाधान नही किया गया तो कोंग्रेस पार्टी किसान के समर्थन में सड़क पर उतरने को विवश हो जाएगी।जाकिर अनवर ने कहा आज सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल हो चुकी है।पूंजीपति के हाथों की कठपुतली सरकार मंहगाई और बेरोजगारी को रोकने में नाकाम हो गई है।आज देश में आर्थिक आपातकाल जैसी स्थिति बना दी गई है।।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:जिलाधिकारी के आदेश पर जिले में आज संचालित होगा विशेष टीकाकरण अभियान

Fri Dec 24 , 2021
जिलाधिकारी के आदेश पर जिले में आज संचालित होगा विशेष टीकाकरण अभियान -अभियान के तहत दूसरे डोज के ड्यू 50 हजार लाभार्थियों को टीकाकृत करने का निर्देश-जिलाधिकारी के निर्देश पर डीडीसी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य अधिकारियों की आपात बैठक अररिया जिले में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार में आयी कमी को […]

You May Like

Breaking News

advertisement