बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक ठेला चालक की हाइवे पर लटकते बिजली के तारों की चपेट में आने से इलाज के दौरान गत दिवस हुई मौत

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक ठेला चालक की हाइवे पर लटकते बिजली के तारों की चपेट में आने से इलाज के दौरान गत दिवस हुई मौत

दीपक शर्मा ( संवाददाता)

बरेली : सी बी गंज के महेशा स्थित खन्ना फर्नीचर हाउस रामपुर रोड़ पर ठेले पर लोहे के फ्रेम को लेकर आया था कि अचानक लोहे के फ्रेम 11000 की बिजली लाइन से छू गये थे । जिससे ठेला चालक गंभीर घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल में भर्ती हेतु भेज दिया था हालत गंभीर होने पर जिलाअस्पताल से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसकी कल उपचार के दौरान सांसे थम गईं ।बताते चले कि जानकारी के अनुसार शहर से एक ठेला चालक प्राचरक लोहे के फ्रेम को मोटर साईकिल ठेला पर लादकर खन्ना फर्नीचर हाउस महेशपुरा रामपुर रोड़ पर लाया था । लेकिन खन्ना फर्नीचर हाउस गेट के वाहर हाइवे पर नीचे लटक रहे बिजली के तारों की चमेट में ठेले पर रखे लोहे एंगल तारों से टच हो गये और ठेला चालक गंभीर घायल हो कर मौके पर ही गिर गया । हाइवे से गुजर रहे लोगों ने मौके पर पहुंच कऱ एंगल से तारों को दूर किया । और गंभीर रूप से झुलसे ठेला चालक को टैम्पू की मदद से इलाज हेतु जिला अस्पताल भिजवा दिया। हालत नाजुक बनी होने की वजह से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जहां गत दिवस शनिवार दोपहर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । वहीं सूचना पर हास्पीटल पहुंची थाना पुलिस ने मृतक ठेला चालक का शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। वहीं मृतक ठेला चालक अपने पीछे पत्नी व पांच बच्चों को बेसहारा छोड़ गया है । वहीं बिजली की चपेट में आने से ठेला के दोनों पहियों में भी आग लग गई । जिसे समय रहते बुझा दिया गया ।वहीं सूचना पर 108 एम्बुलेंस भी काफी देरी से पहुंची । तब तक गंभीर ठेला चालक को अस्पताल भिजवा दिया गया था । वहीं सूचना मिलते ही ठेला चालक के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गये थे जिन्होंने पूछताछ में बताया कि गंभीर झुलसे ठेला चालक का नाम राजू (40) बर्ष पुञ नन्द किशोर निवासी ग्राम पस्तौर सी बी गंज है । वहीं घायल के परिजनों ने बताया कि अभी हाल ही में यह ठेला खरीदा था । जिसे चलाकर परिवार का पालन – पोषण करता था ।जिसके बाद पीड़ित के परिजन उसे देखने जिला अस्पताल के चले गये । वहीं हॉस्पीटल के डाक्टरों ने बताया की ठेला चालक की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। जिसे एक निजी अस्पताल में इलाज के भेज दिया था । वहीं हादसे की सूचना देने के बाद भी बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी सी बी गंज पावर हाउस से नहीं पहुंचा ।वहीं काफी देर बाद संविदा कर्मचारी मदनलाल ने मौके पर पहुंचे और जिसकी जानकारी बिजली विभाग के सी बी गंज पावर हाउस के अधिकारी को दी । जिसके बाद बिजली की लाइन को बन्द किया गया । बिजली सब स्टेशन के जे.ई.को घटना की जानकारी देनी चाही लेकिन उनका सीयूजी नम्बर बार – बार इनकमिंग न होने की जानकारी देता रहा ।
वहीं जबकि जिलाधिकारी व मुख्य विद्युत खण्ड अभियंता ने कहा था कि सभी बिजली विभाग के आलाअधिकारी व कर्मचारी अपने – फोन चालू रखेंगे । जिससे की अगर हादसे की सूचना मिलती है । तो तुरन्त बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचेंगें और तत्काल समस्या का समाधान करेंगे । लेकिन यहॉ तो जमीनी हकीकत कुछ और ही है। फोन उठना न तो दूर सीयूजी नम्बर पर इनकमिंग की ही सुविधा नहीं हैं । वहीं अगर होली के त्यौहार पर भी बिजली विभाग की ऐसी लापरवाही रही तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं लापरवाही को लेकर जनता में बिजली विभाग के आलाअधिकारियों के खिलाफ काफी रोष व्याप्त है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उज्यारी फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा महिला दिवस और होली मिलन समारोह आयोजित

Mon Mar 6 , 2023
उज्यारी फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा महिला दिवस और होली मिलन समारोह आयोजित। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 फरीदाबाद 5 मार्च :आज उज्यारी फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा महिला दिवस और होली मिलान समारोह का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन मैथिल धर्मशला सुभाष कॉलोनी बल्लभगढ़ फरीदाबाद हरियाणा […]

You May Like

Breaking News

advertisement