बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक ठेला चालक हाइवे पर लटकते बिजली के तारों की चपेट में आने से गंभीर घायल ठेले के पहिए भी जले नुकसान गंभीर हालत में ठेला चालक को भिजवाया जिलाअस्पताल

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक ठेला चालक हाइवे पर लटकते बिजली के तारों की चपेट में आने से गंभीर घायल ठेले के पहिए भी जले नुकसान गंभीर हालत में ठेला चालक को भिजवाया जिलाअस्पताल

दीपक शर्मा ( संवाददाता)

बरेली : सी बी गंज के महेशा स्थित खन्ना फर्नीचर हाउस रामपुर रोड़ पर ठेले पर लोहे के फ्रेम को लेकर आया था कि अचानक लोहे के फ्रेम 11000 की बिजली लाइन से छू गये जिससे ठेला चालक गंभीर घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल में भर्ती हेतु भेज दिया।
बताते चले कि जानकारी के अनुसार शहर से एक ठेला चालक प्राचरक लोहे के फ्रेम को मोटर साईकिल ठेला पर लादकर खन्ना फर्नीचर हाउस महेशपुरा रामपुर रोड़ पर लाया था लेकिन खन्ना फर्नीचर हाउस गेट के वाहर हाइवे पर नीचे लटक रहे बिजली के तारों की चमेट में ठेले पर रखे लोहे एंगल तारों से टच हो गये और ठेला चालक गंभीर घायल हो कर मौके पर ही गिर गया । हाइवे से गुजर रहे लोगों ने लोगों ने मौके पर पहुंच कऱ एंगल से तारों को दूर किया । और गंभीर रूप से झुलसे ठेला चालक को टैम्पू की मदद से इलाज हेतु जिला अस्पताल भिजवा दिया। वहीं सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गई । वहीं बिजली की चपेट में आने से ठेला के दोनों पहियों में भी आग लग गई । जिसे समय रहते बुझा दिया गया ।वहीं सूचना पर 108 एम्बुलेंस भी काफी देरी से पहुंची । तब तक गंभीर ठेला चालक को अस्पताल भिजवा दिया गया था । वहीं सूचना मिलते ही ठेला चालक के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गये जिन्होंने पूछताछ में बताया कि गंभीर झुलसे ठेला चालक का नाम राजू (40) बर्ष पुञ नन्द किशोर निवासी ग्राम पस्तौर सी बी गंज का है । वहीं घायल के परिजनों ने बताया कि अभी हाल ही में यह ठेला रोजगार करने के लिए खरीदा था । जिसके बताया कि ठेला चालक के पॉच बच्चे हैं जिसका पालन पोसण रोजना कमाकर लाकर करता था ।जिसके बाद पीड़ित के परिजन उसे देखने जिला अस्पताल के चले गये । वहीं हॉस्पीटल के डाक्टरों ने बताया की ठेला चालक की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। और इलाज किया जा रहा है। वहीं हादसे की सूचना देने के बाद भी बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी सी बी गंज पावर हाउस से नहीं पहुंचा ।वहीं काफी देर बाद संविदा कर्मचारी मदनलाल ने मौके पर पहुंचे और जिसकी जानकारी बिजली विभाग के सी बी गंज पावर हाउस के अधिकारी को दी जिसके बाद बिजली की लाइन को बन्द कर दिया गया । वहीं सी बी गंज सब स्टेशन के जे.ई.को घटना की जानकारी देनी चाही लेकिन उनका सीयूजी नम्बर बार – बार इनकमिंग न होने की जानकारी देता रहा ।
वहीं जबकि जिलाधिकारी व मुख्य विद्युत खण्ड अभियंता ने साफ तौर पर कहा है। कि सभी बिजली विभाग के आलाअधिकारी व कर्मचारी अपने – फोन चालू रखेंगे । जिससे की अगर हादसे की सूचना मिलती है तो तुरन्त बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचेंगें और तत्काल समस्या का समाधान करेंगे । लेकिन यहॉ तो हकीकत कुछ और ही वयां कर रही है। फोन उठना तो दूर सीयूजी नम्बर पर इनकमिंग की ही सुविधा नहीं हैं ।वहीं अगर होली के त्यौहार पर भी बिजली विभाग की ऐसी लापरवाही रही तो कभी भी किसी की जान जा सकती है। वहीं इल लापरवाही को लेकर जनता में बिजली के आलाअधिकारियों के खिलाफ काफी रोष व्याप्त है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<strong>कलेक्टर पहुँची कुष्ठ आश्रम, आत्मीयता से मिलकर प्रभावितों का बढ़ाया मनोबल</strong>

Sat Mar 4 , 2023
आश्रम में बनाए गए उत्पादों को सराहते हुए किया प्रोत्साहित कुष्ठरोग असाध्य नहीं,  यह उपचारित : ऋचा प्रकाश चौधरी जांजगीर-चाम्पा 04 मार्च 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कल भारतीय कुष्ठ निवारक संघ द्वारा संचालित कुष्ठ आश्रम सोंठी कात्रेनगर में निवासरत हितग्राहियों से भेंट की और आत्मीयता के साथ […]

You May Like

Breaking News

advertisement