स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से जीवनदायिनी एंबुलेंस हो रही कबाड़ में तब्दील

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से जीवनदायिनी एंबुलेंस हो रही कबाड़ में तब्दील

मरीजों की सुविधा के लिए लगाई गई एंबुलेंस जलालाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कबाड़ हो रही हैं समाजवादी पार्टी के जिला सचिव कमल कांत कटियार ने बताया उनकी सरकार में एंबुलेंस सुचारू रूप से काम कर रही थी उन्होंने कहा इन एंबुलेंस से गंभीर या घायल मरीज को समय से उपचार मिलने पर उसकी जान बच सकती है। इसलिए एंबुलेंस एक जीवनदायनी के रूप में काम करती है। दरअसल स्वास्थ्य विभाग में शासन की ओर से वाहनों का अधिग्रहण होता है। एंबुलेंस भी शासन की ओर से भेजी जाती हैं, लेकिन उनकी देख-रेख जिला स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी होती है। इसमें विभाग की ओर से लापरवाही बरती जा रही है। 
स्वास्थ्य विभाग में पिछले तीन साल से आधा दर्जन एंबुलेंस खराब हो गई हैं, लेकिन ये ठीक नहीं हो सकी। कर्मचारियों द्वारा खराब वाहनों को स्वास्थ्य विभाग में खड़ा कर दिया जाता है, जो वहां सालों साल तक खड़ी रहती हैं। वहीं अब इन वाहनों की स्थिति केवल कबाड़ और जर्जर वाहनों की तरह हो गई हैं। जो वाहन मामूली मरम्मत के बाद ठीक हो सकते थे। वही अब विभाग में कबाड़ा बन कर रह गए हैं।  

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड के भर्ती घोटाले को राहुल गांधी ने बनाया नेशनल मुद्दा,

Sat Aug 27 , 2022
देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों सरकारी नौकरियों में भर्ती घोटाले को लेकर शोर है। और इस बीच एसटीएफ की जांच कर रही है। और विधानसभा भर्ती घोटाला का मसला भी सामने आ गया है। तमाम बातें चल रही थी तो इस भी राहुल गांधी ने इस मुद्दे को नेशन मुद्दा […]

You May Like

advertisement