बिहार:जमीन का आनलाईन दाखिल खारिज कार्य प्रारंभ होने से लोगों को मिल रही है सुविधाएं

जमीन का आनलाईन दाखिल खारिज कार्य प्रारंभ होने से लोगों को मिल रही है सुविधाएं

फारबिसगंज( अररिया)से मो माजिद

जमीन का आनलाईन दाखिल खारिज कार्य प्रारंभ होने से लोगों को मिल रही है. सुविधाएं.फारबिसगंज प्रखंड में कार्यरत राज्स्व कर्मचारी नौशाद आलम ने जानकारी देते हुए कहा की आनलाईन आवेदन की प्रक्रिया हो से लोगों को सही जानकारी मिलती रहती है. उन्होंने सिमराहा थाना क्षेत्र के डोरिया सोनापुर निवासी मोजिब द्वारा लगाए गए कथित आरोप को बेबुनियाद और मनगढ़ंत बताया. उन्होंने कहा ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने से सभी अपने आवेदन की स्थिति घर बैठे देख सकते हैं.उन्होंने कहा दाखिल खारिज प्रक्रिया का समय निर्धारित है और सभी कागजात पूरा होने के बाद समय पर लोगों का दाखिल खारिज हो रहा है. उन्होंने कहा लगान रसीद ऑनलाइन हो चुका है अब लोगों को राजस्व कर्मचारी के यहां चक्कर लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है वह घर बैठे भी लगान रसीद ऑनलाइन कटवा सकते हैं.फारबिसगंज अंचल कार्यालय पूरी तरह आनलाईन हो गया है. जमीन दाखिल खारिज समेत लगान रशीद आनलाईन जमा करने का काम अंचल कार्यालय में शुरू हो गया है. जमीन का दाखिल खारिज के लिए लोगों को अंचल कार्यालय एवं कर्मचारियों के पास आने की आवश्यकता नहीं है वे घर बैठे आनलाईन आवेदन कर सकते हैं. लोगों द्वारा किए गए आनलाईन आवेदन की जांच उपरांत उसे दाखिल खारिज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन की प्रक्रिया लोगों को समझने में कुछ परेशानियां जरूर हो रही है लेकिन धीरे धीरे इस प्रक्रिया को और सरल हो जाएगा. लोग अब घर बैठे हैं लगान रसीद जमा कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें नेट बैंकिंग या डेबिट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लॉग-इन कर इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं जमीन नामांतरण के लिए लोगों को ऑनलाइन सारे कागजातों की जानकारी देनी होगी इससे किसी भी प्रकार की फर्जीवाड़े से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा अंचल कार्यालय पूर्ण रूप से ऑनलाइन हो गया है सारे कामों का निपटारा ऑनलाइन ही किया जा रहा हैं. उन्होंने लेन-देन के मामले को मनगढ़ंत और बेबुनियाद बताया.

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:सीमावर्ती क्षेत्र के अररिया जिला से पटना के लिए ट्रेन नहीं होना असंतोषजनक

Sat Sep 25 , 2021
सीमावर्ती क्षेत्र के अररिया जिला से पटना के लिए ट्रेन नहीं होना असंतोषजनक फारबिसगंज :(अररिया)से मो माजिद अररिया जिले से पटना के लिए कोई ट्रेन नहीं होने के कारण छात्रों को पटना जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं। यहां तक कि पुर्णिया से भी एक मात्र ट्रेन […]

You May Like

advertisement