बरेली: कर्मचारियों के धरने से अस्पताल की व्यवस्था हुई गड़बड़

कर्मचारियों के धरने से अस्पताल की व्यवस्था हुई गड़बड़

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के धरना प्रदर्शन की वजह से आज दूसरे दिन शनिवार को भी कोविड अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह से गड़बड़ रही। हालात यह थी कि रेबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए लोगों की लंबी कतार लगी रही, लेकिन उन्हें रेबीज की वैक्सीन लगाने वाला कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, इसके साथ ही अस्पताल में तैनात स्टाफ भी पूरी तरह नकारापन पर उतर आया है।
अस्पताल में तैनात कर्मचारियों ने मरीजों को अस्पताल में आने से रोकने की हर संभव कोशिश की। अस्पताल में कहीं फीता-रस्सी बांधकर रास्ता बन्द किया गया तो कही लकड़ी के बांस बल्ली लगाकर रास्ता ब्लॉक कर दिया, ताकि मरीज अस्पताल के अंदर दाखिल न हो सकें।अस्पताल में काम करने वाले वार्ड ब्वाय, वार्ड आया व स्वीपर की सेवाएं 30 जून के बाद से समाप्त करने के आदेश मुख्य चिकित्साधिकारी ने जारी कर दिये थे ।जिसके विरोध में आज दूसरे दिन भी कर्मचारी अपने कार्य से विरत रहे। जिसकी वजह से अस्पताल में व्यवस्था पूरी तरह चरमराई रही।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: मजार हटाने की सूचना पर पहुंचे लोग किया विरोध

Sat Jun 10 , 2023
मजार हटाने की सूचना पर पहुंचे लोग किया विरोध दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : रोड नंबर 5 परतापुर चौधरी में वर्षों पुरानी मजार को रेलवे हटवा रहा है। जिसको लेकर आस-पास के लोग इसका विरोध कर रहे हैं। आज फिर मजार हटाने की सूचना पर हड़कंप मच गया। लोगों की […]

You May Like

Breaking News

advertisement