हज़रत निज़ामुद्दीन स्‍टेशन पर फुट ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य हेतु ट्रैफिक ब्‍लॉक के कारण रेलगाडि़यां रदद्/मार्ग में रोककर चलाना/रेलगाडियों के निर्धारित प्‍लेटफॉर्म में परिवर्तन

फिरोजपुर 24 अगस्त [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि  हज़रत निज़ामुद्दीन स्‍टेशन पर फुट ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य हेतु गर्डर रखने का कार्य किया जायेगा । परिणामस्‍वरूप विभिन्‍न अवधि के ट्रैफिक ब्‍लॉक लिए जाने के कारण निम्‍नलिखित रेलगाडि़यॉं अस्‍थाई रूप से प्रभावित रहेंगी:- 

रेलगाडि़यॉं रदद्
दिनॉंक 28.08.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 04914 दिल्‍ली जं0-पलवल, 04913 पलवल-ग़ाजि़याबाद, 04960 शकूरबस्‍ती-बल्‍लभगढ़ तथा 04915 बल्‍लभगढ़-शकूरबस्‍ती स्‍पेशल रेलगाडि़यां रदद् रहेंगी ।
रेलगाडि़यों को मार्ग में रोककर चलाना:-
दिनॉंक 26.08.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12779 वास्‍को–डे-गामा-हज़रत निज़ामुद्दीन गोआ एक्‍सप्रेस को मार्ग में 35 मिनट जबकि दिनॉंक 27.08.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12447 मानिकपुर-हज़रत निज़ामुद्दीन उत्‍तर सम्‍पर्क क्रांति एक्‍सप्रेस को मार्ग में 90 मिनट रोककर चलाया जायेगा ।
रेलगाडि़यों के निर्धारित प्‍लेटफॉर्मों में परिवर्तन:-
दिनॉंक 26.08.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 11057 सीएसएमटी (मुम्‍बई)-अमृतसर दादर एक्‍सप्रेस को प्‍लेटफार्म 06 से पास किया जायेगा ।
दिनॉंक 27.08.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12919 अम्‍बेडकर नगर-श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा मालवा एक्‍सप्रेस को प्‍लेटफॉर्म 06 से निकाला जायेगा ।
दिनॉंक 28.08.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12618 हज़रत निज़ामुद्दीन एर्नाकुलम एक्‍सप्रेस को प्‍लेटफॉर्म 05 से जबकि 12432 हज़रत निज़ामुद्दीन –तिरूवंतपुरम राजधानी एक्‍सप्रेस को प्‍लेटफॉर्म 07 से प्रस्‍थान किया जायेगा ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<strong>स्कूलों में शिविर लगाकर विद्यार्थियों का बनाया जा रहा आयुष्मान कार्ड</strong>

Thu Aug 25 , 2022
जिले के शासकीय, निजी चिकित्सालयों एवं कॉमन च्वाइस सेंटरों में भी निःशुल्क बनाया जा रहा आयुष्मान कार्ड जांजगीर-चांपा 25 अगस्त 2022/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के विशेष निर्देशन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन पर आपके द्वार आयुष्मान अभियान तृतीय चरण संचालन किया जा रहा है। अभियान […]

You May Like

advertisement