उत्तराखंड:- कोविड-19 के चलते पटरी से उतरा कारोबार,अब गाँव गाँव जाकर ताँबे के बर्तन बेच कर गुजरा कर रहे हैं,

उत्तराखंड:- कोविड-19 के चलते पटरी से उतरा कारोबार,अब गाँव गाँव जाकर ताँबे के बर्तन बेच कर गुजरा कर रहे हैं,
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
सागर मलिक

नैनीताल। बीते मार्च के महीने कोरोना संक्रमण की रफ्तार से लगाए गए लॉकडाउन के बाद से कई व्यवसाय पटरी से उतर गए हैं। अब हालात यह है कि तांबे के बर्तन के कुशल कारीगर भी गांव गांव जाकर बर्तन बेचने को मजबूर हैं। एक गांव में करीब दो महीने का ठिकाना बनाना मजबूरी बन चुका है।
सुंदरखाल, रामनगर निवासी शिवलाल टम्टा तांबे के बर्तन के कुशल कारीगर है पर लॉक डाउन के बाद से हालात बिगड़ते चले गए। कभी रामनगर में ही बेहतर व्यवसाय कर लेने वाले शिवलाल टम्टा अब गांव-गांव जाकर तांबे से निर्मित गिलास, पतेली, गागर ,लोटा आदि बेचने को मजबूर हो गए हैं। तांबे के बर्तन बनाने के कुशल कारीगर शिवलाल टम्टा बताते हैं कि एक गांव में करीब दो महिने पड़ाव डालते हैं। बिक्री होने पर दोबारा रामनगर सुंदरखाल में बने तांबे के बर्तनों को दूसरे गांव में फिर तीसरे गांव में बेचने को ले जाते हैं। बर्तनों को लेकर गांव गांव पहुंचकर अपने हुनर का उपयोग कर रहे हैं।
अलग-अलग कीमतों में है उपलब्ध
तांबे के बर्तन रखा पानी स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक माना जाता है। वहीं यह पानी को भी शुद्ध करता है। हालांकि गांवों में तांबे के बर्तनों की बिक्री गुजर बसर करने को हो रही है। किलोग्राम से होने वाली बिक्री के गागर किलोग्राम के हिसाब से दो हजार, गिलास 90 प्रति तथा लोटा 160 रुपये के आसपास मिलता है। शिवलाल गांव के लोगों के पुराने तांबे के बर्तनों की मरम्मत भी करते हैं।
सरकार की उपेक्षा से भी नाराजगी
वर्तमान में शिवलाल ने बेतालघाट ब्लॉक के आमबाड़ी गांव को ठिकाना बनाया है। हालांकि बहुत ज्यादा बिक्री नहीं हो रही पर फिर भी गुजर बसर करने लायक बिक्री हो जाती है। शिवलाल सरकार की उपेक्षा से भी नाराज हैं। कहते हैं कि सरकार ध्यान दें तो तांबा उद्योग काफी आगे जा सकता है साथ ही उनके जैसे कई लोगों को भी मदद मिल सकती है।
 

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:-सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर अंकुर जैन ने माल्यार्पण कर नमन,

Sat Jan 23 , 2021
उत्तराखंड:-सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर अंकुर जैन ने माल्यार्पण कर नमन,देहरादून से दीपक जेठी आज राजपुर विधानसभा के अंबेडकर मंडल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की 125वी जयंती #पराक्रम_दिवस पर नेता जी चौक पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपाअल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश मंत्री अंकुर जैन ने मालार्पण कर नेता जी […]

You May Like

advertisement