बिहार:जानकीनगर में विभिन्न मांगों को लेकर रेलचक्का जाम में उमड़ा जनसैलाब, सीआरएस एवं डीआरएम को घंटों रोका

जानकीनगर में विभिन्न मांगों को लेकर रेलचक्का जाम में उमड़ा जनसैलाब, सीआरएस एवं डीआरएम को घंटों रोका
जानकीनगर (पूर्णिया): पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर मंडल के सहरसा – पूर्णिया रेलखंड स्थित जानकीनगर रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव एवं छह जोड़ी सवारी गाड़ी परिचालन की मांग को लेकर युवा रेल विकास मंच द्वारा रेलचक्का जाम आहूत किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में जनसैलाब उमड़ पड़ा। प्रातः छह बजे से अपने अपने कामकाज को छोड़कर दूकानों और प्रतिष्ठानों को बंदकर अंदोलनकारी स्टेशन परिसर के पटरियों पर बैठे गए और रेल परिचालन पूरी तरह ठप कर दिया गया। रेल प्रशासन का होश तब उड़ गया जब लाईन बाजार स्थित पश्चिम रेलवे ढाला और खूँट स्थित पूर्व रेलवे ढाला को अंदोलनकारी ने पटरी पर लाल झंडी गाड़कर ब्लाॅक कर दिया। रेल प्रशासन के घंटों मशक्कत के बाद अंदोलनकारियों ने सीआरएस एवं डीआरएम के सैलून को रेलवे स्टेशन आने की अनुमति दी। सैलून स्टेशन परिसर आते ही भीड़ अनियंत्रित होने लगी और आक्रोश में जमकर नारेबाजी होने लगी। इस दौरान भारत माता की जय, वन्दे मातरम्, रेल प्रशासन होश में आओ, तानाशाही नही चलेगी आदि नारे लगाए गए।
करीब आठ घंटा चली रेलचक्का जाम के बाद युवा रेल विकास मंच के अध्यक्ष कृष्णमोहन राय के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल डीआरएम से मिलकर मांगपत्र समर्पित किया गया। डीआरएम के अश्वासन के बाद रेलचक्का जाम को स्थगित किया गया।
इस मौके पर सचिव गुंजन शर्मा, कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार साह, सदस्य डा. ए आलम महानंद साहनी, सुदर्शन सम्राट, रंजीत कुमार चुन्ना, रजनीश रमण, रमेश पासवान, संजीव कुमार उर्फ सोना पासवान, दुर्गानंद सिंह, अभिषेक आनंद, संजीव यादव, ललित दास सहित हजारों की संख्या में जनसमूह मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:श्री श्री 1008 अखंड आकाश महायज्ञ की तैयारी अंतिम चरण में

Wed Mar 23 , 2022
श्री श्री 1008 अखंड आकाश महायज्ञ की तैयारी अंतिम चरण में अमौर प्रखंड क्षेत्र के नितेंदर पंचायत के बालूगंज रहिका टोला में आगामी 29 मार्च से शुरू हो रहे श्री श्री 1008 अखंड आकाश महायज्ञ की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच चुकी है जानकारी देते हुए एक कमेटी के सदस्य […]

You May Like

advertisement